*खल्लारी विधानसभा बागबाहरा ब्लॉक में हड़ताल पर बैठे सरपंच भाइयों को आम आदमी पार्टी का पूर्ण समर्थन - संतोष चंद्राकर, प्रदेश उपाध्यक्ष , आप।*

*खल्लारी विधानसभा बागबाहरा ब्लॉक में हड़ताल पर बैठे सरपंच भाइयों को आम आदमी पार्टी का पूर्ण समर्थन - संतोष चंद्राकर, प्रदेश उपाध्यक्ष , आप।*
*खल्लारी विधानसभा बागबाहरा ब्लॉक में हड़ताल पर बैठे सरपंच भाइयों को आम आदमी पार्टी का पूर्ण समर्थन - संतोष चंद्राकर, प्रदेश उपाध्यक्ष , आप।*

*खल्लारी विधानसभा बागबाहरा ब्लॉक में हड़ताल पर बैठे सरपंच भाइयों को आम आदमी पार्टी का पूर्ण समर्थन - संतोष चंद्राकर, प्रदेश उपाध्यक्ष , आप।* 

*हम आपकी हर जायज़ मांग के साथ कंधे से कंधा मिलाकर हमेशा खड़े है -विधानसभा अध्यक्ष शकील खान* 

आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष चंद्राकर खल्लारी विधानसभा अध्यक्ष शकील खान ने हड़ताल में बैठे सरपंचों को जाकर अपना समर्थन दिया संतोष चंद्राकर कहा कि पूरे छत्तीसगढ़ में सरपंच हड़ताल पर है। आम आदमी पार्टी पूरे प्रदेश के सरपंच संघ की सभी 13 सूत्रीय मांगों को समर्थन देते हुए मजबूती से सरपंच संघ के साथ खड़े होने का पूर जोर समर्थन करती है। 

संघ के आह्वान पर सभी जनपद पंचायतो मे दिनांक 22 अगस्त से हड़ताल जारी है।प्रदेश की जनपद पंचायत के सभी सरपंचों ने छत्तीसगढ़ शासन से आग्रह किया कि प्रदेश स्तरीय सरपंच संघ की सभी 13 सूत्रीय मांगें जायज हैं व इसे अति शीघ्र पूरा करें। इसके पूर्व सरपंच संघ छत्तीसगढ़ द्वारा अपनी मांगो के सन्दर्भ मे विगत 10 अगस्त से प्रदेशभर के सरपंच रायपुर मे इकठ्ठा होकर शांतिपूर्ण रैली निकलकर रायपुर मे ज्ञापन सौंपा गया था। परन्तु सरकार द्वारा सकारात्मक पहल नही करने पर लगातार 20 दिनों से प्रदेशव्यापी हड़ताल जा रही है। मांगो को शीघ्र शासन द्वारा पूरा नही किया गया जिसके चलते10 सितम्बर को रायपुर मे प्रदेश स्तरीय संघ द्वारा महाधरना दी गई है। सरपंचों के हड़ताल पर जाने से अर्थव्यवस्था में बहुत दिक्कत आ रही है। सरपंच का मानदेय 20हजार,उपसरपंच का 10 हजार व पंचो का 5हजार, मनरेगा में मैटेरियल भुगतान हर माह 3मे करने व योजना राशि 2 लाख करने , मनरेगा में मटेरियल के पूर्व 40% की अग्रिम भुगतान किया जाये, सरपंच का कार्यकाल 2 वर्ष बढ़ाने, जैसी प्रमुख मांगे है जिन्हे सरकार ने पूरा करना चाहिए। साथ में महा धरना रैली दिनांक 10/09/2022 को रोड हादसे में धर्मिंद्र निषाद सरपंच एवं सरपंच प्रतिनिधि कौशल निषाद ग्राम पंचायत चरगवा जिला बेमेतरा का स्वर्गवास हो गया जिनके परिवार बेहद ही गरीब है उनके परिवार को 50लाख का मुआवजा दिया जाए‌ 

हम सरकार से फिर से मांग करते है कि सरपंच संघ की मांगो को मानकर उन्हें मानदेय दिया जाना चाहिए जिससे गांव के लोग ज्यादा त्राहि त्राहि न हो कर सुचारू रूप से रह सके क्योंकि सरपंच के हड़ताल पर जाने से हर गांव की अर्थव्यवस्था चरमरा गई है। 

अंत में शकील खान ने कहा कि अब तो गांव गांव में लोग ऐसा सोच रहे है की अब आम आदमी पार्टी की ईमानदार सरकार बनेगी तभी प्रदेश की सभी समस्याओं का हल निकलेगा बस कुछ महीने और आम आदमी पार्टी प्रदेश की जन साधारण जनता के अधिकार के लिए सड़क की लड़ाई भी लड़ेगी और आने वाले दिनों में मूलभूत परिवर्तन लाने का प्रयास करेगी। बदलबाे हर गांव, बदलबो छत्तीसगढ

 

​​​​​​रिपोर्ट

हेम सागर यादव 

समाचार,विज्ञापन व सुझाव के लिए

 [email protected]

संपर्क

 मो:

7067327173

7089094826

9302694826

क्रमशः अगला खबर के लिए डाउनलोड करें गुगल एप

 https://play.google.com/store/apps/details?id=com.cg.newsplus