शिवसेना प्रमुख उद्धव बाला साहेब ठाकरे की सहमति से राष्ट्रीय कार्यालय से किया गया घोषणा

शिवसेना प्रमुख उद्धव बाला साहेब ठाकरे की सहमति से राष्ट्रीय कार्यालय से किया गया घोषणा
शिवसेना प्रमुख उद्धव बाला साहेब ठाकरे की सहमति से राष्ट्रीय कार्यालय से किया गया घोषणा
शिवसेना प्रमुख उद्धव बाला साहेब ठाकरे की सहमति से राष्ट्रीय कार्यालय से किया गया घोषणा

शिवसेना प्रमुख उद्धव बाला साहेब ठाकरे की सहमति से राष्ट्रीय कार्यालय से किया गया घोषणा 

शिवसेना के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष बने संतोष यदु 

संवाददाता

उमेश यादव कांकेर 

शिवसेना के राष्ट्रीय मुख्यालय शिवसेना भवन मुम्बई में शिवसेना के राष्ट्रीय महासचिव सांसद अनिल देसाई की अध्यक्षता में पार्टी के प्रमुख पदाधिकारीयो की बैठक रखी गई जिसमें राष्ट्रीय प्रमुख उद्धव बाला साहेब की सहमति के बाद राष्ट्रीय महासचिव सांसद अनिल देसाई के द्वारा रछत्तीसगढ़ में खाली पड़े प्रदेश अध्यक्ष के पद को भरते हुए बलौदाबाजार के जिलाध्यक्ष संतोष यदु को छत्तीसगढ़ का कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष घोषित करते हए पार्टी संगठन को मजबुत कर विधानभा में शिवसेना का छत्तीसगढ़ में विधायक बनाने की जिम्मेदारी दिया गया । 

नई जिम्मेदारी मिलते ही संतोष यदु के समर्थक एवं छत्तीसगढ़ के शिवसेना पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं में खुशियो की लहर लौड़ने लगा मुम्बई के शिवसेना भवन के बाहर ढ़ोल बजाकर व फुलमालाओं के साथ अपनी खुशी जाहिर किया । यदु ने बताया की शिवसेना प्रमुख उद्धव बाला साहेब ठाकरे ने बहुत बड़ी जिम्मेदारी सौंपा हैं जिसे अवश्य ही निभाते हुए पार्टी संगठन को मजबुत करने शिंदे गुट में शामिल होने वाले पुर्व प्रदेश प्रमुख के द्वारा शिवसैनिको को तोड़कर शिंदे सेना में शामिल करने का अनैतिक कार्य किया जा रहा हैं उनपर रोक लगाकर पार्टी को नई दिशा में लेकर जाएगे और दोगुनी ताकत के साथ पार्टी को चुनाव के लिए तैय्यार करेंगे । 

वहीं संतोष यदु के अलावा ड़ाँ .आनंद मल्होत्रा को प्रदेश प्रमुख , ज्योति दिवेद्वी को महिला सेना प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया । बैठक में छत्तीसगढ़ से प्रदेश महासचिव चंद्रमौली मिश्रा , सुनिल कुकरेजा , प्रदीप ठाकुर , ओंकार सिंह गहलौत , मनहरण साहु , ओमकार वर्मा , मुकेश साहु , खेमलाल माहला , शिवचंद निर्मलकर , राजेश ध्रतलहरे , रामसिंग सोनवानी , रामेश्वर जांगड़े , मेलन यादव , बद्री प्रसाद वर्मा , विशाल महिलांगे प्रमुख रूप से महाराष्ट्र मुम्बई के शिवसेना भवन में शामिल हुए

 

समाचार,विज्ञापन व सुझाव के लिए

[email protected]

संपर्क

मो: 7089094826

     9302694826

     9425572406

क्रमशः अगला खबर के लिए डाउनलोड करें गुगल एप

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.cg.newsplus