कोविड नियमों का पालन करते हुये वर्चुअल मैराथन का अनूठा आयोजन कुँवर सिंह की बेहतरीन पहल

कोविड नियमों का पालन करते हुये वर्चुअल मैराथन का अनूठा आयोजन कुँवर सिंह की बेहतरीन पहल
कोविड नियमों का पालन करते हुये वर्चुअल मैराथन का अनूठा आयोजन कुँवर सिंह की बेहतरीन पहल

कोविड नियमों का पालन करते हुये वर्चुअल मैराथन का अनूठा आयोजन कुँवर सिंह की बेहतरीन पहल

गुंडरदेही//संसदीय सचिव कुँवर सिंह के साथ आज दौड़ा नगर पंचायत अध्यक्ष चन्द्रहास देवांगन के साथ पार्षद एवं अन्य लोग सवेरे छत्तीसगढ़ में नई सरकार के दो साल पूरा होने पर आयोजित वर्चुअल मैराथन में इसमें हिस्सा लिया। उन्होंने टी शर्ट पहनकर दौड़ लगाई और अपनी फ़ोटो सोशल मीडिया पर अपलोड की। प्रदेश के सभी हिस्सों में हर वर्ग और उम्र के लोगों ने इसमें बढ़ चढ़कर अपनी भागीदारी निभाई। वर्चुअल मैराथन में शामिल होने के बाद अन्य जन प्रतिनिधियों ने भी वर्चुअल मैराथन में भाग लिए। राज्य शासन के खेल एवं युवा कल्याण विभाग और जनसंपर्क विभाग द्वारा छत्तीसगढ़ में पहली बार इस वर्चुअल मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। वर्चुअल मैराथन -''

बात हे अभिमान के छत्तीसगढ़िया स्वाभिमान के थीम पर 'रन विथ छत्तीसगढ़

' में हजारों की संख्या में लोगों ने भागीदारी की। 70 हजार से अधिक लोगों ने मैराथन के लिए पंजीयन कराया है। छत्तीसगढ़ के सभी हिस्सों से लोगों ने इसमें अपनी भागीदारी निभाई। बच्चे, युवा और बुजुर्ग सभी बड़े ही उत्साह से दौड़े। इस वर्चुअल मैराथन की सबसे उल्लेखनीय बात यह है कि प्रदेशवासियों इसमें कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए सहभागी बने। कहीं भी भीड़ किये बिना लोग अपने घरो, उद्यान, मैदान, सड़क सहित अन्य स्थानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते दौडें रहे हैं और दौडते हुए कुछ सेकेण्ड का वीडियो अथवा फोटो हैशटैग#runwithchhattisgarh के साथ फेसबुक व ट्वीटर पर अपलोड कर रहे हैं।

आर के देवांगन मो 7089094826

अरुण उपाध्याय मो 9425572406