पिपलाकछार में 9.45 लाख के लागत से बनने वाले 100 मिट्रिक टन खाद्य गोदाम का भूमि पूजन जिला पंचायत के स्थानीय सदस्य और सहकारिता एवं उद्योग समिति के सभापति विप्लव साहू के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ
पिपलाकछार में 9.45 लाख के लागत से बनने वाले 100 मिट्रिक टन खाद्य गोदाम का भूमि पूजन जिला पंचायत के स्थानीय सदस्य और सहकारिता एवं उद्योग समिति के सभापति विप्लव साहू के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ
खैरागढ़// विकासखंड के ग्राम पिपलाकछार में 9.45 लाख के लागत से बनने वाले 100 मिट्रिक टन खाद्य गोदाम का भूमि पूजन जिला पंचायत के स्थानीय सदस्य और सहकारिता एवं उद्योग समिति के सभापति विप्लव साहू के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ.कार्यक्रम की अध्यक्षता जनपद पंचायत सदस्य अरुणा सिंह ने की. इस अवसर पर सभापति विप्लव साहू ने कहा कि यह स्वीकृति, हमारे निर्वाचन के पश्चात की पहली स्वीकृति रही थी, जिसे व्यवस्थाओं में जरा देरी के चलते अब प्रारम्भ किया जा रहा है. सरपंच को निर्माण में गुणवत्तापूर्ण कार्य करने के निर्देश दिये, ग्रामीणों द्वारा आमनेर नदी पर स्टापडेम पुल की मांग की, साहू ने क्षेत्रवासियों से मिलते रहे प्यार के लिए आभार जताया. गांव विकास के हर कार्य में भागीदारी के लिए प्रतिबद्धता जाहिर किया. विशिष्ट अतिथि सरपंच खोमलाल धुर्वे, प्रशांत सहारे, पंच गण बसन्त राम देवांगन, बिसालिक देवांगन, फुलसिंग देवांगन, यशोदा वर्मा, वर्मा,घनश्याम वर्मा, लाल वर्मा,आदिक वर्मा नरेंद्र पटेल डॉ. मिथलेश साहू धर्मेंद्र साहू,नरेश पटेल,सहित ग्राम वासी मौजूद रहे