भारत के महान गणितज्ञ निवास रामानुजन के 133 वीं जयंती के अवसर पर प्रतियोगिता
भारत के महान गणितज्ञ निवास रामानुजन के 133 वीं जयंती के अवसर पर प्रतियोगिता
गुरुर//भारत के महान गणितज्ञ निवास रामानुजन के 133 वीं जयंती के अवसर पर शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला कनेरी , विकास खंड गुरूर , जिला बालोद के तत्वावधान मे आनलाईन गणित माॅडल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमे मा शा कनेरी के अलावा छ.ग. के अन्य जिला कांकेर, दंतेवाड़ा, सुकमा , कोंडागांव , कोरबा, कवर्धा, धमतरी के बच्चों ने भाग लिया। और अपने द्वारा बनाये गये गणितीय माॅडल का प्रदर्शन किया। *कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप मे यू एस नागवंशी खंडशिक्षा अधिकारी गुरूर , *अध्यक्षता- एन के साहू बी आर सी सी गुरूर, विशेष अतिथि के रूप में श्री के के साहू जी ए बी इ ओ गुरूर, बबीता ध्रुव जी , ए बी ई ओ एवं डोमन भुआर्य जी ए बी ई ओ गुरूर ने* कार्यक्रम मे शामिल होकर सफल कार्यक्रम के लिए मा शा कनेरी के समस्त शिक्षको को बधाई दिया। अतिथियों ने अपने उद्बोधन मे कहा कि आज कोरोना वैश्विक महामारी के चलते, जहां पुरा स्कूल ,कालेज बंद है, ऐसी स्थिति मे के के साहू ,शिक्षक , मा शा कनेरी के संयोजन मे भारत के महान गणितज्ञ निवास रामानुजन के जयंती पर बहुत ही शानदार गणित माॅडल प्रतियोगिता का आयोजन किया है, सभी विषयों में गणित सबसे महत्वपूर्ण विषय है, और हम हमारे जीवन मे हर पल गणित का उपयोग करते है। आनलाइन गणित माॅडल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर *अर्पित गुप्ता ,कक्षा 10वी,* सरस्वती शिशु मंदिर कवर्धा, *द्वितीय स्थान पर कु डिनिशा साहू* कक्षा 8वी ,मा शा कनेरी, एवं *तृतीय स्थान पर कु धामिनी साहू कक्षा आठवीं,मा शा कनेरी एवं *कु नेहा वर्मा कक्षा 8वी मोनार्क स्कूल तिल्दा नेवरा रायपुर प्राप्त किये। सभी विजेता प्रतिभागियो को नगद राशि क्रमशः 500, 400,300 -300, रूपये की राशि मा शा कनेरी के शिक्षको के सौजन्य से प्रदान किया जावेगा, साथ ही ई सर्टीफिकेट भी प्रदान किया जावेगा । गणित माॅडल प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप मे राजेश महावीर ब्याख्याता,शासकीय उ मा वि लिलेझर वि खं चारामा, ज़िला कांकेर, *चन्द्रहास सिन्हा शिक्षक* शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बिरनपुर वि खं नरहरपुर जिला कांकेर एवं भागवत प्रसाद ठाकुर शिक्षक मा शा कनेरी ने सहयोग प्रदान किया।कार्यक्रम को सफल बनाने मे *संरक्षक एवं मार्गदर्शक के रूप मे जी एस गर्ग जी, प्र.अ.मा शा कनेरी संयोजक कृष्ण कुमार साहू शिक्षक मा शा कनेरी,भागवत प्रसाद ठाकुर सी के साहू एन के निषाद ने अपना योगदान दिया। कार्यक्रम का सफल संचालन इन्द्राणी साहू शिक्षिका,मा शा कनेरी के द्वारा किया गया ।
रिपोर्ट-ऋषभ पांडे गुरुर