राट्रीय राजमार्ग पर खड़ी गाड़ियों का क्याया किया जा रहा जानिये पूरी खबर

राट्रीय राजमार्ग पर खड़ी गाड़ियों का क्याया किया जा रहा जानिये पूरी खबर
राट्रीय राजमार्ग पर खड़ी गाड़ियों का क्याया किया जा रहा जानिये पूरी खबर

CGNEWSPLUS-24

राट्रीय राजमार्ग पर खड़ी गाड़ियों का क्याया किया जा रहा जानिये पूरी खबर

कोंडागाँव:-कई महीने से राष्ट्रीय राजमार्ग पर खड़े वाहनों को यातायात पुलिस कोण्डागांव एवं नगरपालिका कोण्डागांव के द्वारा हटवाया गया यातायात शाखा कोण्डागांव एवं नगरपालिका कोण्डागांव के संयुक्त प्रयास से जिले के मुख्य मार्ग में कई महिनों से खराब पड़े वाहनों को हटवाया गया, जिले से गुजरने वाली नेशनल हाईवे 30 शहर के बीचों बीच से गुजरने वाली प्रमुख सड़क है। जिस पर ना केवल छोटी वाहनों का आवागमन होता है, इस प्रमुख सड़क से हेवी लोडेड गाड़िया भी इससे गुजरती है। ऐसे में सड़क में यातायात के सुचारू प्रबंध हेतु जिले के पुलिस अधीक्षक सिद्वार्थ तिवारी के द्वारा निर्देशित किया कि नेशनल हाईवे 30 पर खराब स्थिति में खड़ी वाहनों को एक मुहीम के तहत हटाया जाये।जिस पर से यातायात निरीक्षक रविशंकर पाण्डेय एवं नगरपालिका सी.एम.ओ. सुरज सिदार ने संयुक्त पहल कर पहले इन गाड़ियों को हटवाने के लिए मुनयादी कराकर वाहन मालिकों को तय समय सीमा में कंडम खड़े वाहनों को हटवाने हेतु आदेशित किया, तथा जिन वाहन मालिकों के द्वारा तय समय सीमा पर वाहनों को नही हटवाया गया उन्हें नगर पालिका व यातायात पुलिस के द्वारा मुख्य मार्ग नेशनल हाईवे 30 से हटवाया गया। भविष्य में भी यह प्रक्रिया यातायात व्यवस्था को सुगम संचालन हेतु जारी रहेगी। कोण्डागांव पुलिस ने वाहन मालिकों व नगर वासियों को यह समझाइस भी दी की अपनी वाहनों को सड़क में अव्यवस्थित तरीके से खड़े न करें जिले के यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने में कोण्डागांव पुलिस का सहयोग करें।

रिपोर्ट-जितेंद्र जैन कोंडागाँव