पेट्रोल/डीजल की आसमान छूती कीमतों को लेकर मंत्री निर्मला बोली--मेरे हाथ बंधे हुये हैं
पेट्रोल/डीजल की आसमान छूती कीमतों को लेकर मंत्री निर्मला बोली--मेरे हाथ बंधे हुये हैं
इसके लिये UPA सरकार को जिम्मेदार ठहराया नई दिल्ली//पिछले दिनों से पेट्रोल डीजल का दाम काफी बढ़ा है जनता सरकार से राहत की उम्मीद लगाई बैठी है, जबकि केद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का कहना है कि उनके हाथ बंधे हुये। वित्त मंत्री ने सोमवार को तेल की कीमतों को लेकर पिछली UPA सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुये कहा है कि UPA सरकार ने 1:44 लाख करोड़ रुपये के आयल बांड जारी कर ईंधनों की कीमतों में कमी की थी। उन्होंने कहा ,मैं पिछली U P A सरकार द्वारा खेली गई चालबाजी नही नहीँ अपना सकती हूँ। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा,ऑयल बांड की वजह से हमारी सरकार पर बोझ आया है।