CGNEWSPLUS24 सड़क सुरक्षा माह कार्यक्रम के तहत देखिये जनप्रतिनिधि द्वारा करारा सच
CGNEWSPLUS24 सड़क सुरक्षा माह कार्यक्रम के तहत देखिये जनप्रतिनिधि द्वारा करारा सच
बालोद-सड़क सुरक्षा माह के तहत जिला मुख्यालय में सोमवार को यातायात कार्यालय के समीप 32 वां यातायात सड़क सुरक्षा माह का शुभारंभ किया गया। इस दौरान अतिथियों ने जनजागरूकता रैली व जिले के पांच थानों में स्टॉपर वाली गाड़ी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।पूर्व विधायक ने कहा यातायात प्रभारी बहुत वसूली कर रहे हैं जिसे तत्काल हटा देना चाहिए
पूर्व विधायक भैय्या राम सिन्हा ने यातायात सड़क सुरक्षा माह के कार्यक्रम में सबोधित करते हुए यातायात प्रभारी को निशाना साधते हुए कहा कि उनका बहुत शिकायत मिल रही है। यातायात के नाम पर बहुत ज्यादा वसूली कर रहे हैं ऐसे अधिकारी को तत्काल हटा देना चाहिए इस सबंध में एसपी साहब को भी अवगत कराया था, लेकिन अब तक नही हटाया गया।पूर्व विधायक की बातों को सुनकर मंच पर बैठे अतिथियों ने एक दूसरे को देखते रहे।यातायात का पालन करना हम सबकी जिम्मेदारी,कुँवर कुँवर सिंह निषाद
यातायात कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए संसदीय सचिव कुँवर सिंह निषाद ने कहा कि
सुरक्षित यातायात के लिए नियमों का पालन जरूरी है। इसकी अनदेखी से हर रोज जिले में दुर्घटनाएं हो रहीं हैं।उन्होंने कहा कि छोटी छोटी बातों पर ध्यान देकर हम इन दुर्घटनाओं को रोक सकते हैं। सीओ संदीप वर्मा ने कहा कि वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग न करें, वाहन की गति अधिक न हो, बच्चों के हाथ में बाइक या चार पहिया वाहन की चाबी न दें। यह लापरवाही कल के लिए बड़ी मुसीबत बन सकती है।
सड़क दुर्धटना में बच्चे हो जाते हैं अनाथ, पत्नी हो जाती हैं विधवा
जिला सत्र न्यायाधीश विनोद कुजूर ने कहा कि सड़क सुरक्षा व जीवन की सुरक्षा के लिए सरकार ध्यान दे रही हैं।हर धंटे में भारत वर्ष 53 लोगो की मृत्यु होती हैं।वाहन दुर्धटना में बच्चे अनाथ हो जाता हैं, महिला विधवा हो जाती हैं।
हम सड़क में सावधानी बरतें।सड़क सुरक्षा मानव जाति की खुशहाली के लिए है।दुर्धटना होती नही है दुर्धटना कारित होती हैं।जब मोटर एक्ट का पालन नही करते हैं।तभी दुर्धटना होती हैं।सड़क पर चलने जो नियम कानून हैं उसका पालन करना चाहिए। कलेक्टर जन्मजेय मोहबे ने कहा कि सड़क सुरक्षा माह के तहत आम जनता को यातायात नियमों से अवगत कराने के साथ ही नियमों का पालन करने के प्रति जागरूक किया जाता है। उन्होंने कहा कि पंचायत स्तर पर भी सड़क सुरक्षा के तहत लोगो जागरूक करना चाहिए जिससे लोग यातायात नियमो का पालन कर सके।इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह मीणा ने कहा कि आम जनता को यातायात नियमों की जानकारी होना अतिआवश्यक है ताकि दुर्घटनाएं कम हो सके।इस दौरान जिला स्वास्थ्य अधिकारी मेश्राम,जिला पंचायत मुख्यकार्यपालन अधिकारी लोकेश चन्द्राकर,परिवहन अधिकारी ने भी सबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन अधिवक्ता धीरज उपाध्याय व आभार प्रदर्शन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डीआर पोर्ते ने किया।इस अवसर DSP दिनेश सिन्हा, एस डी एम रामसिंग ठाकुर,तहसीलदार रश्मि वर्मा,बालोद थाना निरीक्षक जीआर ठाकुर,यातायात प्रभारी सिन्हा,सहित नगर के गणमान्य नागरिक बड़ी सख्या में उपस्थित थे।
आर के देवांगन/अरुण उपाध्याय मो-7089094826/9425572406