सहकारी समिति जिला बालोद द्वारा अन्नदाताओं के अन्न परिवहन की समस्या को लेकर राज्यपाल के नाम सौंपा कलेक्टर को ज्ञापन

सहकारी समिति जिला बालोद द्वारा अन्नदाताओं के अन्न परिवहन की समस्या को लेकर राज्यपाल के नाम सौंपा कलेक्टर को ज्ञापन
सहकारी समिति जिला बालोद द्वारा अन्नदाताओं के अन्न परिवहन की समस्या को लेकर राज्यपाल के नाम सौंपा कलेक्टर को ज्ञापन

सहकारी समिति जिला बालोद द्वारा अन्नदाताओं के अन्न परिवहन की समस्या को लेकर राज्यपाल के नाम सौंपा कलेक्टर को ज्ञापन

बालोद//छत्तीसगढ़ सहकारी समिति कर्मचारी संघ रायपुर के निर्देशानुसार जिला बालोद सहकारी समिति पंजीयन क्रमांक 6685 द्वारा बालोद जिले में हो रहे 126 धान उपार्जन केंद्रों द्वारा समर्थन मूल्य धान खरीदी निर्विवाद सफलता एवं शांतिपूर्वक शासन प्रशासन के सहयोग से पूर्ण कर लिया गया है। परंतु अत्यंत दुख का विषय यह है कि सन्दर्भित पत्रों के अनुसार धान का परिवहन हेतु to/do बहुत धीमी गति से जारी होने के कारण जिले के लगभग सभी उपार्जन केंद्रों में धान भारी मात्रा में जाम हो गया है धान खरीदी ने समितियों द्वारा समय पर परिवहन नहीं होने से फायदे के बजाय नुकसान का मुंह देखना पड़ रहा है समितियों द्वारा अपने स्तर पर धान परिवहन कराना असंभव है धान परिवहन नीति के अनुसार बफर लिमिट से अधिक और 72 घंटे से भी कई गुना अधिक हो गया है छत्तीसगढ़ शासन के नीति के अनुसार 17 प्रतिशत नमी तक धान किसानों का क्रय किया गया है वर्तमान में धान का परिवहन नहीं होने के कारण तेज धूप कीट पतंगा चूहा इत्यादि प्राकृतिक आपदा से धान पर समितियों को घाटे में जाना पड़ता है और सुखत आने पर धान खरीदी में कार्यरत कर्मचारियों के ऊपर आवश्यक रूप से कानूनी कार्यवाही साथ ही हर्जाना भी लिया जाता है आपको बता दें धान खरीदी अनुबंध विपणन वर्ष 2020 213 स्तरीय अनुबंध के अनुसार मार्कफेड द्वारा नियमों का पालन नहीं हो पा रहा है बालोद जिले में लगभग उसना एवं अरवा मिलर कुल 78 राइस मिल संचालित है वर्तमान महंगाई में हमाली रंग सुतली बिजली डैमेज आदि में वृद्धि होने के कारण शासन द्वारा प्रदाय प्रासंगिक एवं सुरक्षा व तथा कमीशन में वृद्धि कराने के लिए छत्तीसगढ़ सहकारी समिति कर्मचारी महासंघ रायपुर पंजीयन क्रमांक 6685 पत्र 1फरवरी 2021 के आव्हान पर जिले के समस्त सहकारी समितियों के कर्मचारी अवकाश लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन की जानकारी राज्यपाल के नाम ज्ञापन कलेक्टर जन्मेजय महोबे को सौंपा गया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष गजेन्द्र देशमुख जिला प्रभारी यशवंत साहू कार्यकारी सदस्य नेमसिंह पटेल अनिरुद्ध चंद्राकर यशवंत साहू दीनदयाल साहू बिर् बहादुर पिपरिया हुकुम साहू उपस्थित रहे ।

आर के देवांगन/अरुण उपाध्याय मो-7089094826/9425572460