*स्थानीय संघ गुण्डरदेही, स्काउट गाइड की कार्यशाला, सह बैठक सम्पन्न*

cgnewsplus24

*स्थानीय संघ गुण्डरदेही, स्काउट गाइड की कार्यशाला, सह बैठक सम्पन्न*
*स्थानीय संघ गुण्डरदेही, स्काउट गाइड की कार्यशाला, सह बैठक सम्पन्न*

*स्थानीय संघ गुण्डरदेही, स्काउट गाइड की कार्यशाला, सह बैठक सम्पन्न*

बालोद/शिक्षा सत्र 2023-24 में दिनांक 08.12.2023 दिन शुक्रवार को स्थानीय संघ गुण्डरदेही की कार्यशाला का आयोजन बी.आर.सी.सी. भवन गुण्डरदेही में किया गया | जिसमें,दल पंजीयन, दल संचालन,वारंट,चार्टर,यू आई डी, आगामी राज्य पुरस्कार फार्म एवं जिला संघ के निर्देशानुसार विकासखण्ड स्तरीय तदर्थ समिति का गठन किया गया |और अन्य गतिविधियों पर आवश्यक चर्चा की गई, साथ ही बेसिक प्रशिक्षण लेने हेतु प्रभारियो को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया | इस कार्यशाला में सहा.जिला आयुक्त नवीन यादव (Beo) के द्वारा कार्यशाला में उपस्थित सभी प्रभारियों को बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए स्वयं प्रशिक्षण प्राप्त कर बच्चों को प्रशिक्षित करने के साथ उनके जीवन को लक्ष्यमय बनाने हेतु निर्देशित किया गया |

इस बैठक में सहायक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी श्रद्धा ठाकुर ,जिला प्रशिक्षण आयुक्त भुवन लाल सिन्हा ,जिला उपाध्यक्ष मधुमाला कौशल विकासखंड संयुक्त सचिव लिली पुष्पा एक्का, अजय कुमार ठाकुर, हेमलाल साहू, विक्की साहू, दीपा साहू, किरण ठाकुर, देनेश्ववरी बाघमारे , यमुना देशमुख,एवं समस्त विद्यालय से आये प्रभारीगण की गरिमामयी उपस्तिथि सम्पन्न हुआ इस कार्यशाला का संचालन विकासखण्ड सचिव  चंद्रशेखर दिल्लीवार ने किया |साथ ही कार्यशाला के सफल संचालन के लिए जिला सचिव के.एल. गजेंद्र ,जिला संगठन आयुक्त प्रेमलता चंद्राकर समेत जिला संघ के समस्त पदाधिकारियों ने शुभकामनाएं प्रेषित किया गया।

रिपोर्ट/रवि साहू संवाददाता

ये भी देखें cgnewsplus24