CGNEWSPLUS-24 सावधान रहें पेट्रोल पंप एवम गैस एजेंसी के नाम से आया sms कर देगा आपका खाता खाली

CGNEWSPLUS-24  सावधान रहें पेट्रोल पंप एवम गैस एजेंसी के नाम से आया sms कर देगा आपका खाता खाली
CGNEWSPLUS-24  सावधान रहें पेट्रोल पंप एवम गैस एजेंसी के नाम से आया sms कर देगा आपका खाता खाली

CGNEWSPLUS-24

सावधान रहें पेट्रोल पंप एवम गैस एजेंसी के नाम से आया sms कर देगा आपका खाता खाली

गुंडरदेही//गुंडरदेही निरीक्षक रोहित मालेकर द्वारा चलाये जाने वाले अभियान एक कदम जारूकता का बहुत ही सराहनीय कदम आइये समझे और लोगों को जागरूक करने हम सब एक प्रतिज्ञा लें दोस्तो ठगी का यह तरीका दिल्ली ,पंजाब एवम महाराष्ट्र में रिपोर्ट की गई है ।पिछले कुछ दिनों से लोगों के फ़ोन पर पेट्रोलपंप एवम गैस एजेंसी के डीलरशिप के नाम पर sms भेजे जा रहे है।इसमें एक लिंक होता है ,जिसमे अपनी डिटेल भरने को कहा जाता है। इस प्रकार की ठगी में उन लोगों को ठगी का निशाना बनाया जाता है जो सरकारी आयल मार्केटिंग जैसे इंडियन ऑयल एच पी सी एल ,बी पी सी एल ,का पेट्रोल पंप या गैस एजेंसी लेना चाहते है ,ऐसे लोगों को व्हाट्सएप या sms ,ई मेल के जरिये संपर्क करके रजिस्ट्रेशन या एन ओ सी के बहाने ऑन लाइन पैसे ट्रांसफर कराए जाते है।। इससे संबंधित किसी भी प्रकार के sms ,फ़ोन कॉल्स या ई मेल विश्वाश न करे पहले इनकी सत्यता की जांच कर ले । सावधान रहें सुरक्षित रहे। बालोद पुलिस (थाना गुण्डरदेही निरीक्षक रोहित मालेकर द्वारा जनहित में जारी)

सह सम्पादक अरुण उपाध्याय