00 हनुमान जन्मोत्सव- बागबाहरा ब्लॉक क्षेत्र के सभी मंदिरों में होगा विशेष पूजा, अनुष्ठान,कई स्थानों पर भंडारा का भी आयोजन

00 हनुमान जन्मोत्सव- बागबाहरा ब्लॉक क्षेत्र  के सभी मंदिरों में होगा विशेष पूजा, अनुष्ठान,कई स्थानों पर भंडारा का भी आयोजन
00 हनुमान जन्मोत्सव- बागबाहरा ब्लॉक क्षेत्र  के सभी मंदिरों में होगा विशेष पूजा, अनुष्ठान,कई स्थानों पर भंडारा का भी आयोजन

हनुमान जन्मोत्सव- बागबाहरा ब्लॉक क्षेत्र के सभी मंदिरों में होगा विशेष पूजा, अनुष्ठान,कई स्थानों पर भंडारा का भी आयोजन

महासमुंद//ऐतिहासिक एवं धर्म नगरी बागबाहरा में 16 अप्रेल को श्री हनुमान जन्मोत्सव नगर में हर्षोल्लास के साथ मनाया जायेगा। शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में विराजित सभी हनुमान मंदिरों में पूजा अर्चना के साथ भंडारा का आयोजन हनुमान भक्तों द्वारा किया जा रहा है। बोकरामुडां खुर्द के श्री शनिदेव हनुमान मंदिर में विराजमान पंचमुखी हनुमान जी का सुबह से रुद्राभिषेक एवं पूजन किया जायेगा दोपहर 06 बजे तक आरती के बाद प्रसादी वितरण किया जायेगा।

शनिदेव बजरंगबली मंदिर स्थल बोकरामुडां खुर्द पुजारी संपत यादव /पुजारी ब्रह्मदेव माझी/ कार्यकर्ता/सुबन यादव /ओसराम यादव/हेमसागर यादव/वृंदावन /वकील/बिसराय/मिलन/तरुण/भोज राम मांझी/रघुनाथ/नेतराम/पवित्रा/साथ ही भक्तों की उपस्थिति रही।

रिपोर्ट-हेमसागर यादव