छत्तीसगढ़ लोक कलाकार मितान संघ के प्रदेश अध्यक्ष राजेश मारू,युवा कांग्रेस मीडिया प्रदेश अध्यक्ष निखिल द्विवेदी पहुँचे भोथीपार
छत्तीसगढ़ लोक कलाकार मितान संघ के प्रदेश अध्यक्ष राजेश मारू,युवा कांग्रेस मीडिया प्रदेश अध्यक्ष निखिल द्विवेदी पहुँचे भोथीपार
राजनांदगांव//जिले के समीपस्थ ग्राम भोथीपारकला में कोरोना महामारी का 60 पाजिटिव चार व्यक्तियों का मृत होने के उपरांत असंगठित कामगार मजदूर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष योगेंद्र वैष्णव महेशवर दास साहु धरती के सिंगार के संचालक जनप्रतिनिधि एवं समाजसेवी को अवगत कराया गया समाजसेवी एवं मितान छत्तीसगढ़ लोक कलाकार संघ प्रदेश अध्यक्ष एवं मां पाताल भैरवी ट्र्स्ट अध्यक्ष राजेश मारू तथा युवा कांग्रेस मीडिया प्रदेश अध्यक्ष निखिल द्विवेदी द्वारा भोथीपार कला के ग्राम वासियों एवं सभी परिवारों के लिए 1 डी आई गाड़ी में हरा सब्जी तत्काल पहुंचाया गया जिसमें सब्जी में लौकी केला टमाटर भाटा तथा अन्य खाद्य सामग्री ग्राम वासियों को प्रदान किया गया और ग्राम वासियों को लाकडाउन को पालन करते हुए कोरोना टीका लगवाने की अपील किया तथा निखिल दृवेदी जी ने कहा 19 तारीख तक जो भी समस्या रहेगा इस गांव का हर संभव मदद हमारे द्वारा किया जाएगा इस गांव के उपस्वास्थ्य केंद्र और स्कूल को कोविड सेंटर बनवाने के लिए निखिल दृवेदी जी ने कलेक्टर व CHMO से मांग की पत्रकार कमलेश सिमनकर, बबलु सेन, महेश्वर साहू,उपसरपंच पुहुप राम साहू, ग्राम कोटवार उपस्थित थे गांव में सेनेटाइजर छिड़काव के लिए उपसरपंच द्वारा सेनिटाइजर दिया गया।
रिपोर्ट-खिलेश सिंह निर्मलकर