बालोद जिले के नए पुलिस कप्तान ने समस्त राजपत्रित अधिकारी, थाना प्रभारी, एवं ऑफिस स्टाफ के साथ की परिचय मीटिंग। ???? डिविजन/थाना क्षेत्रों का लिया जायजा, बेहतर कानून व्यव्स्था, अपराधों पर अंकुश लगाने समेत पुलिस की बेसिक कार्यों को लेकर दिए निर्देश।

बालोद जिले के नए पुलिस कप्तान ने समस्त राजपत्रित अधिकारी, थाना प्रभारी, एवं ऑफिस स्टाफ के साथ की परिचय मीटिंग।  ???? डिविजन/थाना क्षेत्रों का लिया जायजा, बेहतर कानून व्यव्स्था, अपराधों पर अंकुश लगाने समेत पुलिस की बेसिक कार्यों को लेकर दिए निर्देश।
बालोद जिले के नए पुलिस कप्तान ने समस्त राजपत्रित अधिकारी, थाना प्रभारी, एवं ऑफिस स्टाफ के साथ की परिचय मीटिंग।  ???? डिविजन/थाना क्षेत्रों का लिया जायजा, बेहतर कानून व्यव्स्था, अपराधों पर अंकुश लगाने समेत पुलिस की बेसिक कार्यों को लेकर दिए निर्देश।

 

???? बालोद जिले के नए पुलिस कप्तान ने समस्त राजपत्रित अधिकारी, थाना प्रभारी, एवं ऑफिस स्टाफ के साथ की परिचय मीटिंग।

???? डिविजन/थाना क्षेत्रों का लिया जायजा, बेहतर कानून व्यव्स्था, अपराधों पर अंकुश लगाने समेत पुलिस की बेसिक कार्यों को लेकर दिए निर्देश।

????थाना/कार्यालय में शिकायत समस्या लेकर आने वाले आवदेकों की समस्या को सुनने व सरल व्यवहार के साथ उनकी समस्याओं की निराकरण हेतु निर्देशित किए गए।

???? पुलिस कार्यालय के समस्त शाखाओं का निरीक्षण कर बेहतर विभागीय कार्य हेतु सभी ऑफिस स्टाफ स्टाफ को किए मोटीवेट।

 बालोद :- आज दिनांक 06.02.2024 को जिले में नव पदस्थ पुलिस अधीक्षक एस.आर. भगत ने कार्यभार ग्रहण कर जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारी, थाना प्रभारी एवं ऑफिस स्टाफ की परिचय मीटिंग ली,

  बारी बारी सभी प्रभारी अधिकारियों से उनके थाना क्षेत्रों के अपराध की जानकारी ली तथा सामाजिक व राजनितिक क्रिया कलाप, न्यायालयीन कार्य, भागौलिक, एवं नक्सल प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लिया।

  अपराध पर अंकुश लगाने, बेहतर कानून व्यवस्था एवं बेसिक पुलिसिंग को लेकर निर्देशित किए।

  थाना एवं कार्यालय में शिकायत समस्या लेकर आने वाले आवदेकों की परेशानी को सुनकर सरल व्यवहार के साथ उनकी समस्याओं का निराकरण करने हेतु निर्देशित किए गए।

  इस दौरान पुलिस ऑफिस के शाखाओं का निरीक्षण कर बेहतर विभागीय कार्य हेतु सभी अधिकारी कर्मचारी को परस्पर एक दूसरे के साथ टीम वर्क करने सभी स्टाफ को मोटीवेट किए तथा आम जनता के साथ व्यवहारिक समन्वय स्थापित करने निर्देशित किए।

रिपोर्ट खास :- अरुण उपाध्याय बालोद

मो नम्बर :- 94255 72406