राहतः जानें कोरोना चैलेंज के बीच कहां शुरू हुई है निःशुल्क आक्सीजन की व्यवस्था, कैसे मिलेगा इसका लाभ बेहतरीन पहल

राहतः जानें कोरोना चैलेंज के बीच कहां शुरू हुई है निःशुल्क आक्सीजन की व्यवस्था, कैसे मिलेगा इसका लाभ बेहतरीन पहल
राहतः जानें कोरोना चैलेंज के बीच कहां शुरू हुई है निःशुल्क आक्सीजन की व्यवस्था, कैसे मिलेगा इसका लाभ बेहतरीन पहल

राहतः जानें कोरोना चैलेंज के बीच कहां शुरू हुई है निःशुल्क आक्सीजन की व्यवस्था, कैसे मिलेगा इसका लाभ बेहतरीन पहल

बालोद। कोरोना की दूसरी लहर बड़ी चुनौती लेकर आयी है। सरकार, जिला प्रशासन के साथ साथ सभी लोग इसका सामना लगातार कर रहे हैं। कोरोना की दूसरी लहर से जूझ रहे मरीजों को सब से ज्यादा जरूरत आक्सीजन की होती है। ऐसे में आक्सीजन की कमी सता रही है, तो वहीं कोरोना संक्रमितों को अब होम आइसोलेशन में ही आक्सीजन मिलेइस तरह का इंतजाम किया गया है। दुर्गा मंदिर समिति गंजपारा ने कोरोना संकट के बीच अपने स्तर से सामाजिक दायित्वों के निर्वहन की जिम्मेवारी उठायी है। समिति के द्वारा जरूरतमंदों के लिये निःशुल्क आक्सीजन सेवा शुरू की गयी है। लोग यहां से कभी भी आक्सीजन के लिये संपर्क कर सकते हैं। समिति के लोगो का कहना है कि कोरोना के गंभीर मरीजों के इलाज के लिए जरूरी मेडिकल आक्सीजन अब सीधे हवा से ली जाएगी। दुर्गा मंदिर समिति द्वारा उपलब्ध कराई जाने वाली इन मशीन की खासियत ये होगी कि मरीजों को बिना आक्सीजन सिलेंडर ही मेडिकल आक्सीजन मिलेगी। ये मशीन वातावरण में मौजूद हवा से आक्सीजन लेकर मरीज को उपलब्ध कराएगी। नगर वासियो के द्वारा दुर्गा मंदिर समिति गंजपारा के ऐसे प्रयासों की सराहना की जा रही है। ● कैसे मिलेगा आक्सीजन ●

ज़िलें में कोरोना के हालात दिन-व-दिन बदतर होते जा रहे हैं। इस दूसरी लहर में आक्सीजन की कमी का डर सता रहा है कि, घरों में इसकी पूर्ति कैसे हो पाएगी? लेकिन नगर में अब इसी बड़ी समस्या का समाधान खोज लिया गया है। गंजपारा की दुर्गा मंदिर समिति होम आइसोलेशन के दौरान मरीजों को आक्सीजन की कमी नहीं होने देगा। समिति ने निःशुल्क आक्सीजन सेवा के लिए एक मोबाइल नंबर जारी किया है। जिन्हें आक्सीजन की जरूरत है, वो 9340517771 इस नंबर पर काल कर सकते है। समिति के द्वारा पांच आक्सीजन मशीन उपलब्ध कराया जा रहा है। ● दुर्गा मंदिर समिति करेगी संचालन ●

नगर के वरिष्ठ समाजसेवी डॉ प्रदीप जैन के मार्गदर्शन में इस सराहनीय आक्सीजन सेवा का संचालन शुरू किया गया है। जिसमे दुर्गा मंदिर समिति के अध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा, उपाध्यक्ष शंभु पटेल, सचिव प्रफुल पटेल, सहसचिव कांतिलाल जैन, कोषाध्यक्ष मनोज चांडक, संरक्षक टिकेंद्र साहू, हेमंत बाफना, स्वरूप राठी, अंबाभाई पटेल, प्रवीण पटेल और व्यवस्थापक नगर पालिका के पार्षद राजू पटेल का सराहनीय योगदान है।

● आक्सीजन की जरूरत ज्यादा, इसलिए सेवा ●

दुर्गा मंदिर समिति के व्यस्थापक राजू पटेल के मुताबिक कोरोनावायरस धीरे-धीरे संक्रमण का नया रास्ता तलाश रहा है और अलग-अलग तरह से जोखिम बढ़ा रहा है। महामारी के बीच आक्सीजन का संकट मरीजों की सांस पर कहर बनकर न टूटे इसलिए मंदिर समिति ने इस सेवा को शुरू किया है। कोरोना की दूसरी लहर ने आक्सीजन की मांग बढ़ा दी है। खासकर ऐसे लोग जो कोरोना संक्रमित हैं और उन्हें आक्सीजन नहीं मिल पा रहा है, उन्हें इसकी जरूरत ज्यादा महसूस हो रही। ऐसे लोग निःशुल्क आक्सीजन की सुविधा पा सकते है।

रिपोर्ट-अरुण उपाध्याय

मो-9425572460