हिंदू संगठन एवं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने गौ तस्करी करते 3 वाहनों सहित 45 गौवंश को पकड़ा.। आरोपियों को दल्लीराजहरा पुलिस ने किया गिरफ्तार. गौवंशो को ट्रक व बोलेरो पिकअप में भरकर दुर्ग जिले के पाटन से हैदराबाद की ओर ले जाया जा रहा था...

हिंदू संगठन एवं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने गौ तस्करी करते 3 वाहनों सहित 45 गौवंश को पकड़ा.। आरोपियों को दल्लीराजहरा पुलिस ने किया गिरफ्तार. गौवंशो को ट्रक व बोलेरो पिकअप में भरकर दुर्ग जिले के पाटन से हैदराबाद की ओर ले जाया जा रहा था...
हिंदू संगठन एवं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने गौ तस्करी करते 3 वाहनों सहित 45 गौवंश को पकड़ा.। आरोपियों को दल्लीराजहरा पुलिस ने किया गिरफ्तार. गौवंशो को ट्रक व बोलेरो पिकअप में भरकर दुर्ग जिले के पाटन से हैदराबाद की ओर ले जाया जा रहा था...

हिंदू संगठन एवं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने गौ तस्करी करते 3 वाहनों सहित 45 गौवंश को पकड़ा.। आरोपियों को दल्लीराजहरा पुलिस ने किया गिरफ्तार. गौवंशो को ट्रक व बोलेरो पिकअप में भरकर दुर्ग जिले के पाटन से हैदराबाद की ओर ले जाया जा रहा था... तस्करों से बरामद गौवंशो को डौंडी स्थित गौशाला भेजा गया।

दल्लीराजहरा :- मानपुर चौक में तीन वाहनों में कुल 45 गौ वंश को परिवहन करते पकड़ा गया जिसमे 2 बोलेरो MP 50 G 1324 एवं MP 50 G 2451 में 7 और 6 गौ वंश व 1 ट्रक AP 24 TS 9399 में 32 गौ वंश पशु तस्करी के लिए वाहनों में लेकर जा रहे 45 गौ वंश के साथ तस्करों को पुलिस ने पकड़ा । गौ वंश को ट्रक क्र AP 24 TS 9399 में डालकर अवैध रूप से पाटन से हैदराबाद ले जाया जा रहा था | जिसे कि कुछ हिन्दू संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा पीछा कर दल्लीराजहरा के मानपुर चौक पर रोका गया एवं तस्करों की जमकर पिटाई की गई एवं वहीँ मौके पर पुलिस प्रशासन के साथ दल्लीराजहरा विश्व हिन्दू परिषद् एवं बजरंग दल के कार्यकर्ता भी पहुँच गए एवं गाड़ी को थाने लाकर कार्यवाही की गई एवं डौंडी के गौशाला ले जाया गया |

वहीँ चेकिंग के दौरान दो अन्य बोलेरो पिकअप MP 50 G 1324 एवं MP 50 G 2451 में गौवंश को ले जाया जा रहा था जिसे भी राजहरा थाना लाकर कार्यवाही की गई एवं पशु क्रूरता अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही किया गया वहीँ ट्रक में सवार तस्करों पर चालक मोहम्मद नाजीर पिता स्व सेख फकरुदीन उम्र 58 वर्ष सेख जमीर पिता स्व अब्दुल रसीद उम्र 40 वर्ष पर अपराध क्र 113 धारा 4 6 10 छ ग कृषि पशु परिरक्षण अधिनियम धारा 11 पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई | लम्बे समय से दल्लीराजहरा मानपुर चौक का उपयोग गौ तस्करी के लिए किया जाता है चूँकि यह मार्ग महाराष्ट्र से जुड़ता है छत्तीसगढ़ के बाहुल क्षेत्रों में प्रायः इसी मार्ग का प्रयोग किया जाता रहा है |

रिपोर्ट :- अरुण उपाध्याय बालोद