मैनपुर में इंग्लिश मिडियम स्कूल को लेकर पालकों में भारी उत्साह आदिवासी ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को मिलेगा बेहतर शिक्षा इंग्लिश मिडियम स्कूल में आनलाईन पंजीयन प्रारंभ
मैनपुर में इंग्लिश मिडियम स्कूल को लेकर पालकों में भारी उत्साह आदिवासी ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को मिलेगा बेहतर शिक्षा इंग्लिश मिडियम स्कूल में आनलाईन पंजीयन प्रारंभ
मैनपुर:शिक्षा हर समाज और देश की प्रगति का प्रतिबिंम्ब है, छत्तीसगढ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सकारात्मक सोच से छत्तीसगढ सरकार ने उन परिवारों के सपनों को साकार करने की बीडा उठाया है,जो कमजोर आर्थिक स्थिति की वजह से अपने बच्चों को महंगे अंग्रेजी निजी स्कूलो में शिक्षा दिलाने में सामर्थय नही थे छत्तीसगढ के भूपेश बघेल सरकार ने गरीब परिवारों के प्रतिभाशाली बच्चों के बेहतर शिक्षा प्रबंध में एक और कडी को शामिल कर लिया है यह कडी अंग्रेजी मिडियम के सरकारी स्कूल है, जंहा बच्चों को मुक्त में राष्ट्रीय स्तर के शिक्षा अंगे्रजी माध्यम से दिये जाने की पहल शुरू कर दी गई है तहसील मुख्यालय मैनपुर नवमुडा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कैम्पस में नये शिक्षा सत्र से स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मिडियम स्कूल प्रारंभ होने जा रहा है, जिसका आनलाईन पंजीयन 15 मई से 10 जून तक जारी है, कक्षा पहली से 12 वीं तक की शिक्षा की व्यवस्था योग्य एंव अनुभवी शिक्षक शिक्षिकाए एक सशक्त और मजबूत, खेल, साहित्य, संस्कृति, और शारिरिक गतिविधियाें एंव स्वार्गीण विकास, भौतिक रसायन, जीवविज्ञान की प्रयोगशाला स्वच्छ पेयजल की सुविधा रहेगी, इस अंग्रेजी मिडियम स्कूल में स्र्माट एंव आनलाईन क्लास रूम , डिजिटल शिक्षा, निःशुल्क पाठय पुस्त्क, निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण, माध्यन भोजन, छात्रवृत्ति की सुविधा, पुस्तकालय की सुविधा, एंव कम्यूटर शिक्षा मनोरजन के साथ शिक्षा और आर्ट गतिविधिया विविध प्रकार के प्रशिक्षण की सुविधा मिलेगी मैनपुर जैसे आदिवासी क्षेत्र में भुपेश बघेल सरकार द्वारा क्षेत्र के बच्चों के लिए निःशुल्क अंगे्रजी माध्यम विद्यालय प्रारंभ होने से क्षेत्र के पालकों व छात्र छात्राओ में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है, और शासन स्तर पर इस विद्यालय को लेकर व्यापक स्तर पर तैयारियाॅ की जा रही है। कलेक्टर गरियाबंद स्कूल की तैयारियों को लेकर मार्च में कर चुके है स्कूल भवन का निरीक्षणज्ञात हो कि गरियाबंद जिला के कलेक्टर निलेश कुमार क्षीरसागर मैनपुर एंव देवभोग में राज्य शासन के सर्वोच्च प्राथमिक स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मिडियम स्कूल की तैयारी को लेकर मार्च में ही स्कूल भवन का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दे चुके है कलेक्टर ने स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मिडियम स्कूल के बिल्डिंग का निरीक्षण कर स्कूलो में आवश्यक तैयारिया साफ सफाई, व कमरो के साज सज्जा पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया था साथ ही आवश्यकता अनुसार स्कूल परिसर का समतलीकरण रंग रोगन कार्य करने का निर्देश दे चुके है।
क्या कहते है शिक्षा अधिकारी
विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी आर.आर. सिंह ने बताया कि स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मिडियम स्कूल के लिए पंजीयन प्रारंभ हो गया है तथा पालकों और क्षेत्र के लोगो में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। स्कूलो में सभी तैयारिया पूर्ण कर ली गई है।
रिपोर्ट-रौद्र विजय यादव