संजीवनी केयर टीम भाठागांव आर के इन्ही युवाओं द्वारा गांव के प्रमुख चौक चौराहों मे बच्चों का शिक्षण सहायक चार्ट चस्पा किया गया था......आखिर क्यों....

संजीवनी केयर टीम भाठागांव आर के इन्ही युवाओं द्वारा गांव के प्रमुख चौक चौराहों मे बच्चों का शिक्षण सहायक चार्ट चस्पा किया गया था......आखिर क्यों....
संजीवनी केयर टीम भाठागांव आर के इन्ही युवाओं द्वारा गांव के प्रमुख चौक चौराहों मे बच्चों का शिक्षण सहायक चार्ट चस्पा किया गया था......आखिर क्यों....

संजीवनी केयर टीम भाठागांव आर के इन्ही युवाओं द्वारा गांव के प्रमुख चौक चौराहों मे बच्चों का शिक्षण सहायक चार्ट चस्पा किया गया था......आखिर क्यों....

गुंडरदेही//छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग के निर्देश पर लगभग 1 साल 6 माह बाद स्कूलों का संचालन कोविड-19 के नियमोँ के पालन के साथ पुनः प्रारंभ हुआ है। स्कूलों के संचालन में बच्चों एवं शिक्षक स्टॉफ की स्वास्थ्य सुरक्षा सबसे बड़ी चुनौती है इसके लिए जिला प्रशासन एवं स्कूल प्रबंधन द्वारा पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की जा रही है। ग्राम पंचायत भाठागांव आर में शासकीय प्राथमिक शाला, पूर्व माध्यमिक शाला, उच्च्तर माध्यमिक शाला एवं सरस्वती शिशु मंदिर कुल 04 शिक्षण संस्था संचालित है।

 कोविड-19 के संक्रमण से बच्चों एवं शिक्षकगणों की सुरक्षा की मुहिम से जुड़ते हुए संजीवनी केयर टीम भाठागांव आर तहसील गुंडरदेही के युवाओं द्वारा प्रत्येक संस्था को 01-01 नग डिजीटल थर्मल स्कैनर थर्मामीटर, मास्क एवं सेनेटाइजर भेंट किया गया।

 विदित हो कि कुछ दिन पूर्व कोरोना काल मे छोटे बच्चों की पढ़ाई को प्रभावित होते देख संजीवनी केयर टीम भाठागांव आर के इन्ही युवाओं द्वारा गांव के प्रमुख चौक चौराहों मे बच्चों का शिक्षण सहायक चार्ट चस्पा किया गया था ताकि बच्चे खेलते-कूदते शिक्षा के वातावरण से जुड़े रहे।

इस प्रकार संजीवनी केयर टीम भाठागांव आर द्वारा कोविड 19 संक्रमण से सुरक्षा एवं बच्चों की शिक्षा की दिशा में लगातार सराहनीय पहल की जा रही है।

 

त्वरित खबरों और विज्ञापन के लिये

मो-7089094826,9302694826