श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के दिन मांस मदिरा की दुकान बंद रखने हेतु यादव समाज ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन : मुंगेली
मुंगेली//जिला कलेक्टर कार्यालय मुंगेली जिलाध्यक्ष नरेशराम यादव के नेतृत्व में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के दिन शराब व मांस की दुकानों को बंद रखने का आह्वान करते हुए जिला कलेक्टर को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर बड़ी संख्या में मुंगेली के यादव समाज के लोग और सर्व यादव समाज मुंगेली के पदाधिकारी भी पहुंचे थे।
यादव समाज का कहना है कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्यौहार पूरे देश में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है जिसमें पूजा पाठ के साथ ही कई सार्वजनिक कार्यक्रम भी होते हैं जो कि सौहार्दपूर्ण तरीके से पूरे हो इसके लिए इस दिन मांस मदिरा जैसे तामसिक चीजों की खरीद बिक्री बंद होनी चाहिए, जिससे कि लोग नशे की हालत में जन्माष्टमी पर होने वाले कार्यक्रमों में शामिल न हो पाए और कृष्ण जन्माष्टमी का त्यौहार पवित्रता व आपसी सौहार्द के माहौल में हर्षोल्लास के साथ मनाया जा सके जबकि कई अवसरों पर और महापुरुषों के दिवस पर मांस मदिरा की दुकानों को बंद रखा जाता है। उसी प्रकार श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर भी त्यौहार की पवित्रता व मर्यादा को ध्यान में रखते हुए इस अवसर पर मांस मदिरा की खरीद बिक्री रोकने मांस मदिरा की दुकानों को बंद रखी जाए इस अवसर पर कार्यकारिणी धनीराम यादव ,संजू यादव सरपंच डॉ.आई पी यादव, चैतराम यादव, रूपचंद यादव, बेदराम यादव, रामकुमार यादव, शैलेन्द्र यादव,श्रीराम यादव, गुड्डू यादव, मनहरण यादव, संजय यादव, बोधी यादव, अवध यादव,महासचिव रितेश यादव, मीडिया प्रभारी घनश्याम यादव, प्रवक्ता देवीशंकर यादव,जिला उपाध्यक्ष विनय यादव, जरहागाव ब्लाक अध्यक्ष मेलुराम यादव,लोरमी ब्लाक अध्यक्ष योगेंद्र यादव, पथरिया ब्लाक अध्यक्ष मनीष यादव, मुंगेली ब्लाक अध्यक्ष दिलीप यादव, सूरज यादव,रामरतनयादव,महेंद्र यादव, महेशयादव ,अजीत यादव पत्रकार, गुड्डू यादव पत्रकार, कन्हैया यादव पत्रकार,सुरेन्द्र यादव(लल्ला) नीरज यादव,संजू यादव, विरेन्द्र यादव,यशपाल यादव, संजय यादव, राहुल यादव,नरेंद्र यादव, भावेंद्र यादव, नीलेश यादव, ओंकार यादव, समीर यादव, मकराल यादव,कृष्णकुमार यादव, रामजी यादव, कृष्णा यादव, मोहित यादव, ओमप्रकाश यादव, गरीबा यादव,गोलू यादव,विजय यादव, सीताराम यादव,राजकुमार यादव,गुरुदयाल यादव,शिवशंकर यादव,जलेश यादव, हरीश यादव, रमेश यादव,जलेश बिल्लू यादव, संदीप यादव, प्रदीप यादव,जल्ला यादव, कवर यादव,हेमन्त यादव,पुरन यादव,शिवम यादव, तरुण यादव, जयसिंग यादव,तारण यादव, सोमन यादव, इंदु यादव, जलेश यादव,कोमल यादव,मनीष यादव, अतुल अजीत यादव पत्रकार ,सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित रहे।