*अवैध शराब पिलाने/पीने पर अंकुश लगाने हेतु थाना डोंगरगांव पुलिस की कार्यवाही ।*

*अवैध शराब पिलाने/पीने पर अंकुश लगाने हेतु थाना डोंगरगांव पुलिस की कार्यवाही ।*
*अवैध शराब पिलाने/पीने पर अंकुश लगाने हेतु थाना डोंगरगांव पुलिस की कार्यवाही ।*

*अवैध शराब पिलाने/पीने पर अंकुश लगाने हेतु थाना डोंगरगांव पुलिस की कार्यवाही ।*

*आरोपी विष्णु सिन्हा को अवैध रूप से शराब पिलाते पकडा*

*आरोप‍ियों के खिलाफ धारा- 36 सी आब0 एक्ट की अपराध दर्ज की गई*

डोंगरगांव//पुलिस कप्तान राजनांदगांव अभिषेक मीना, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक,आईयुसीएडब्ल्यु RJN नेहा वर्मा, के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी निरी. उपेन्द्र कुमार शाह के नेतृत्व मे डोगरगांव पुलिस द्वारा अवैध शराब बिक्री करने व ले जाने वालो के खिलाफ जारी अभियान के तहत रेड कार्यवाही के दौरान आरोपी विष्णु सिन्हा पिता स्व. ईतवारी सिन्हा, उम्र- 50 साल, पता- ग्राम अर्जुनी,थाना डोगरगांव जिला राजनांदगांव,छ.ग. को अपने घर के सामने आने जाने वाले लोगो को शराब पीने हेतु व्यवस्था कर अवैध रूप से शराब पिला रहा था , जिसे रंगे हाथ पकडा जिसके कब्जे से 1 पौवा देशी प्लेन शराब 180 एुमएल भरा, सीलबंद, 01 पौवा मे 90 एलएल शराब भरी हुई, 03 नग डिस्पोजल गिलास, 04 पानी पाउच, कीमती 120/- रूपये को जप्‍त कर कब्जा पुलिस मे लिया गया, आरोपी को मौके पर गिरफ्तार कर विधिवत कार्यवाही की गई है ।

रेडकार्यवाही मे सउनि बेदराम चंदवंशी, आर. 1433 कौशल सुधाकर, की विशेष भुमिका रही है ।