*मैनपुर पुलिस को फिर मिली बड़ी सफलता,32 नग हीरे के साथ दो आरोपी गिरफ्तार*
*मैनपुर पुलिस को फिर मिली बड़ी सफलता,32 नग हीरे के साथ दो आरोपी गिरफ्तार*
गरियाबंद:- के पुलिस अधीक्षक श्रीमति, श्री सुखनंद राठौर, अति०पू०अधी० श्री संतोष महंतो के मार्गदर्शन, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मैनपुर श्री रूपेश कुमार डाण्डे के नेतृत्व में क्षेत्र में लगातार अवैध तस्करी पर अंकुश लगाने हेतु कार्यवाही करने के दिशा निर्देश प्राप्त होने पर मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम झरियाबाहरा उखरूपारा पुलिया के पास देवभोग मुख्य मार्ग जाने का रास्ता के पास एक पल्सर काला रंग का मो०सा० क्रमांक सीजी 23 जे 9655 मे दो व्यक्ति ग्राम झरियाबाहरा बरदुला के पास खड़ा है अपने पास अवैध रूप से किमती पत्थर हीरा खनिज पदार्थ को चौरी कर बेचने के फिराक में ग्राहक का इंतजार कर रहा है कि सूचना पर हमराह स्टाफ के ग्राम झरियाबाहरा उखरूपारा पुलिया व मो०सा० क्रमांक सीजी 23 जे 9655 के पास दो व्यक्ति खड़ा था जो पुलिस को देखकर भागने लगे
जिसे घेरा बंदी कर पकड़े व पुछताछ किये पुछताछ करने पर अपना नाम 01 सीताराम ध्रुव पिता नन्हे ध्रुव उम्र 34 साल साकिन कोयबा थाना इंदागांव जिला गरियाबंद 02. मनबोध नेताम पिता श्याम लाल नेताम उम्र 35 साल साकिन ग्राम पायलीखण्ड थाना पायलीखण्ड जिला गरियाबंद का रहने वाला बताया जिसकी तलाशी लेने पर सीताराम ध्रुव के जींस पैट के दाहिने जेब से एक कागज के पुड़िया मे लिपटा हुआ हीरा किमती पत्थर 15 नग एवं मनबोध नेताम के जींस पैंट के दाहिने जेब से एक कागज के पुड़िया में लिपटा हुआ हीरा किमती पत्थर 17 नग कुल 32 नग हीरा जैसे किमती खजिन पदार्थ किमती लगभग 5,10,000 रूपये का होना पाया गया तथा मो०ला० सीजी 23 जे 9655 को अपना होना बताने पर धारा 91 जा०फौ0 के तहत् वैथ कागजात प्रस्तुत करने नोटिस दिया गया कोई भी कागजात नहीं होना बताने एवं लेख कर दिया आरोपी कृत्य धारा 379,34 भादवि 4( 21 ) माइनिंग एक्ट का घटित करना पाये जाने पर पर विधिवत् गिरफ्तार कर थाना मैनपुर में अपराध कमांक 53/2021 धारा 379,34 भादवि 4 ( 21 ) माइनिंग एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया है। प्रकरण अजमानतीय होने से 15 दिवस के न्यायायिक रिमाण्ड पर भेजा जाता है ।उक्त कार्यवाही में विवेचना अधिकारी अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मैनपुर सहयोगी थाना प्रभारी थाना मैनपुर निरीक्षक सत्येन्द्र सिंह श्याम प्रधान आरक्षक विनोद नरेटी अंगत राव, दिप्तनाथ प्रधान, चुड़मणी देवता यादराम ध्रुव सुशिल पाठक जयप्रकाश मिश्रा दसरू नेताम, विक्रम साहु रविकांत ठाकुर वीरबल नेताम चन्द्रशेखर ध्रुव सैनिक पुरषोत्तम डहाटे की सराहनीय भूमिका रही।
रिपोर्ट-रौद्रविजय की खास रिपोर्ट
मो-7999476121