BIG BREAKING -हरेली में मुर्गी नही मिलने पर की हत्या cgnewsplus24

BIG BREAKING -हरेली में मुर्गी नही मिलने  पर की  हत्या cgnewsplus24
BIG BREAKING -हरेली में मुर्गी नही मिलने  पर की  हत्या cgnewsplus24

BIG BREAKING -हरेली में मुर्गी नही मिलने पर की हत्या cgnewsplus24

अजीत यादव ब्यूरो मो.9755116815

मुंगेली/ जरहागांव थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम लोहराकापा में 7 अगस्त की रात्रि 9 बजे हरेली पर्व मनाने के लिए मुर्गी लेने पहुंचे तो दुकान संचालक द्वारा अधिक होने के कारण युवक को मना करने पर संचालक और उसके बेटे के साथ मारपीट करना शुरू कर दी। जिसमें घटना स्थल पर ही दुकान संचालक के बेटे की मृत्यु हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कार्यवाही में जूट गई। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार रामप्रसाद पिता कीर्तन पटेल उम्र 42 वर्ष जो ग्राम ठरकपुर थाना सीपत जिला बिलासपुर का निवासी है जो वर्तमान में लोहराकापा में स्थित दीपक कश्यप ग्राम कोनी थाना कोनी वाले के पोल्ट्री फार्म को किराए में लेकर अपने पुत्र पंजक पटेल के साथ पोल्ट्री फार्म का संचालन कर रहा था। तथा वहीं बने कमरे में निवासरत था। वे दोनो 7 अगस्त की रात में सोए हुए थे रात लगभग 9ः00 बजे गांव के सुनील पात्रे उर्फ छोटू हरेली पर्व मनाने के लिए मुर्गा लेने पहुंचे और 05 किलो मुर्गा दो जिसका पैसे नही दुंगा कहने लगा तब प्रार्थी रामप्रसाद पटेल ने दुर्गा नही दुंगा कहने पर आरोपी सुनील पात्रे पोल्ट्रीमार्फ के अंदर घूस गया जिसे प्रार्थी द्वारा बाहर निकाला उसी दौरान आरोपी द्वारा अपने भाई अनिलकुमार उर्फ बिकउ एवं उसका पिता जीवन लाल पात्रे भी पोल्ट्री फार्म पहुंच कर दादागीरी करते हुए गाली गलौज आरोपी दोनो भाई लाठी से प्रार्थी को मारने लगे जिसे देख प्रार्थी के पुत्र पंकज पटेल बीच बचाव करने पहुंचे इसी दौरान लाठी पंजक के सिर पर पड़ने से मैके पर ही घटना स्थल पर मृत्यु हो गई। एवं रामप्रसाद के सिर कंधा एवं हांथ पैर में गंभीर चोटे के कारण बेहोश हो गया। और आरोपगण मैके पर ही घटना स्थल से फरार हो गया। अगले दिन सुबह जब प्रार्थी को होश आया तब घटना की सूचना तत्काल जरहागांव पुलिस को दिया। सूचना मिलते ही जरहागांव थाना प्रभारी उप निरीक्षक भुपेन्द्र चन्द्रा उच्चधिकारियों उक्त घटना की सूचना देकर घटना स्थल पर पहुंचे जहां मृतक पंकज पटेल का शव पोल्ट्री फार्म के अंदर खाट पर पड़ा हुआ था। शव का पंचनामा कार्यवाही कर ओरोपियों के खिलाफ धारा 302, 307, 294, 506, 323, 34 भादवि के तहत आपराध पंजीबद्ध कर जांच कार्यवाही शुरू किया। फरार आरोपियों की रिगफ्तारी के लिए टीम गठित ग्राम लोहरापाका कि ओर रवाना किया जहां आरोपी जीवन लाल एवं सुनील उर्फ छोटू को उसके घर से गिरफ्तार किया एवं फरार अनिल कुमार उर्फ बिकउ को घेराबंदी धरदबोचा। आरोपियों से पुछताछ करने पर आपराध करना स्वीकार करने पर आरोपीत अनिल पात्रे पिता जीवन लाल पात्रे उम्र 28 वर्ष, सुनील पात्रे पिता जीवन लाल पात्रे उम्र 26 वर्ष, जीवन लाल पात्रे पिता खेलन पात्रे उम्र 54 वर्ष सभी निवासी ग्राम लोहराकापा थाना जरहागांव को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। उक्त कार्यवाही थाना प्रभारी उप निरीक्षक भुपेन्द्र चन्द्रा, बद्री सिंह राजपूत, सालिक राम राजपूत, आर 132, 290 की भूमिका रही।