यातायात पुलिस नारायणपुर द्वारा तेज SPEED बाईकर्स, शराब सेवन अथवा मोबाईल से बात करते हुए वाहन चलाने वालों लोगों और नाबालिक वाहन चालकों के पालकों के खिलाफ कार्यवाही तेज...
यातायात पुलिस नारायणपुर द्वारा तेज SPEED बाईकर्स, शराब सेवन अथवा मोबाईल से बात करते हुए वाहन चलाने वालों लोगों और नाबालिक वाहन चालकों के पालकों के खिलाफ कार्यवाही तेज...
पुलिस अधीक्षक, नारायणपुर यू. उदय किरण, भा. पु. से. एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, नारायणपुर नीरज चन्द्राकर के निर्देशानुसार यातायात प्रभारी दीपक साव के नेतृत्व में यातायात पुलिस नारायणपुर द्वारा जिला मुख्यालय के विभिन्न चौक चौराहे, जैसे मेन रोड़, कलेक्टोरेट रोड और जय स्तंभ चौक में यातायात संबंधी जागरूकता के ध्येय से लगभग 5 घण्टे तक तेज स्पीड़ बाईकर्स, शराब सेवन कर वाहन चलाने वाले लोगों, मोबाईल फोन से बात करतेे हुए वाहन चलाने वाले लोगों और नाबालिक बालकों के द्वारा वाहन चलाने सहित यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले लगभग 30 लोगों और 05 नाबालिक वाहन चालकों के पालकों को बुलाकर चेतावनी दी गई। दीपक साव ने मीडिया को बताया कि इस तरह के कार्यवाहियां समय-समय पर सरप्राईज तौर पर निरंतर जारी रहेंगे और यातायात नियमों के उल्लंघन पर चालानी कार्यवाहियां भी की जाएगी। TI ने आम नागरिकों से अपील की है कि जीवन अत्यंत अनमोल है इसका कोई रिसेट बटन नहीं होता है इसलिये वाहन चलाते समय चालक सावधानी से वाहन चलायें, यातायात नियमों का पालन करें, शराब पीकर वाहन न चलायें, मेन रोड और मुख्य शहर से बाहर बाईक चलाने की स्थिति में हेलमेंट अनिवार्य रूप से पहनें और अपने नाबालिक बच्चों को वाहन चलाने की अनुमति न दें।