*बीस सूत्रीय क्रियान्वयन समिति सदस्य ने किया नवीन सोसायटी रानीतराई धान खरीदी केंद्र का किया शुभारंभ*

*बीस सूत्रीय क्रियान्वयन समिति सदस्य ने किया नवीन सोसायटी रानीतराई धान खरीदी केंद्र का किया शुभारंभ*
*बीस सूत्रीय क्रियान्वयन समिति सदस्य ने किया नवीन सोसायटी रानीतराई धान खरीदी केंद्र का किया शुभारंभ*

*बीस सूत्रीय क्रियान्वयन समिति सदस्य ने किया नवीन सोसायटी रानीतराई धान खरीदी केंद्र का किया शुभारंभ*

*राजनांदगांव//* राजनांदगांव ब्लॉक के अंतर्गत रानीतरई सोसाइटी में धान खरीदी केंद्र का शुभारंभ महेश्वर दास साहू जिला सदस्य 20 सूत्रीय क्रियान्वयन समिति, रोशनी वैष्णव क्षेत्रीय जनपद सदस्य, डॉ राजेंद्र साहू सरपंच, लोकेश गगंवीर सरपंच, जनक साहू पूर्व सरपंच, चैन साहू, चुम्मन निषाद, युवा नेता डामन दास वैष्णव, रूमेश साहू, चित्रांकन साहू, गुलाब साहू पूर्व सरपंच, जितेंद्र शर्मा उपसरपंच, मानंसिग साहु समिति प्रबंधक, रवि यादव, महाराज भगवती प्रसाद तिवारी साथ ही किसानों की उपस्थिति में रानीतराई धान खरीदी केंद्र शुभारंभ किया गया। पहला दिन 700 कट्ठा खरीदी किया गया, बारदाना के कमी को लेकर जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया जिसमें तत्काल प्रदेश कांग्रेस महामंत्री शाहिद भाई, जिलाध्यक्ष असंगठित कामगार मजदूर कांग्रेस योगेंद्र दास वैष्णव, प्रदेश संयोजक मीडिया युवा बबलू सेन, महामंत्री रवि साहू, धान खरीदी रानीतरई केंद्र में पहुंचकर एसडीएम अरुण वर्मा से संपर्क किया गया अरुण वर्मा मौके में पहुंचकर धान खरीदी के लिए बारदाना का तत्काल निराकरण करते हुए एक ट्रक बारदाना मिलर से उपलब्ध कराया किसानों ने जनप्रतिनिधि एवं सरकार के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किए।

रिपोर्ट-खिलेश निर्मलकर