ज़िले की ख़ास खबर जिले के प्रभारी सचिव ने धान उपाजर्न केन्द्रों का किया आकस्मिक निरीक्षण

ज़िले की ख़ास खबर जिले के प्रभारी सचिव ने धान उपाजर्न  केन्द्रों का किया आकस्मिक निरीक्षण
ज़िले की ख़ास खबर जिले के प्रभारी सचिव ने धान उपाजर्न  केन्द्रों का किया आकस्मिक निरीक्षण
ज़िले की ख़ास खबर जिले के प्रभारी सचिव ने धान उपाजर्न  केन्द्रों का किया आकस्मिक निरीक्षण
ज़िले की ख़ास खबर जिले के प्रभारी सचिव ने धान उपाजर्न  केन्द्रों का किया आकस्मिक निरीक्षण
ज़िले की ख़ास खबर जिले के प्रभारी सचिव ने धान उपाजर्न  केन्द्रों का किया आकस्मिक निरीक्षण
ज़िले की ख़ास खबर जिले के प्रभारी सचिव ने धान उपाजर्न  केन्द्रों का किया आकस्मिक निरीक्षण

ज़िले की ख़ास खबर

जिले के प्रभारी सचिव ने धान उपाजर्न केन्द्रों का किया आकस्मिक निरीक्षण

बालोद:-छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी के चेयरमैन तथा जिले के प्रभारी सचिव अंकित आनंद आज गुरूर तहसील व बालोद तहसील के धान उपाजर्न केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण कर जायजा लिया। उन्होंने गुरूर तहसील के धान उपाजर्न केन्द्र मिरीर्टोला, गुरूर व धनोरा और बालोद तहसील के धान उपाजर्न केन्द्र औंराभाठा का निरीक्षण किया। कलेक्टर जनमेजय महोबे और पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार इस अवसर पर मौजूद थे। प्रभारी सचिव ने उपाजर्न केन्द्रों में टोकन वितरण, बारदाना की उपलब्धता,आद्रतामापी यंत्र, स्टेकिंग, चबुतरा, पेयजल, कम्प्यूटर आदि की जानकारी ली। उन्होंने धान उपाजर्न केन्द्रों में अपने समक्ष आदरतामापी यंत्र से धान की आदर््रता का माप कराया। उपाजर्न केन्द्रों में धान निधार्रित मानक के अनुरूप पाया गया। उन्होंने उपाजर्न केन्द्रों में धान विक्रय के लिए पहुॅचे किसानों से रू-ब-रू होकर बातचीत की। किसानों ने बताया कि धान उपाजर्न केन्द्र में व्यवस्था अच्छी है, धान विक्रय करने में किसी प्रकार की समस्या नहीं है। प्रभारी सचिव ने उपाजर्न केन्द्रों में समिति प्रबंधकों से धान विक्रय हेतु पंजीकृत किसानों की संख्या व रकबे की जानकारी ली। इस अवसर पर एस.डी.एम. गुरूर श्रीमती रश्मि वर्मा, एस.डी.एम. बालोद गंगाधर वाहिले सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

 शासन के दिशानिदेर्शों के अनुरूप धान खरीदी कायर् सुचारू रूप से संचालित करें - प्रभारी सचिव अंकित आनंद

बालोद:-छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी के चेयरमैन तथा जिले के प्रभारी सचिव अंकित आनंद ने आज संयुक्त जिला कायार्लय के सभाकक्ष में आयोजित बैठक में खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 में की जा रही धान खरीदी कायर् की समीक्षा की। कलेक्टर जनमेजय महोबे इस अवसर पर मौजूद थे। प्रभारी सचिव ने कहा कि शासन के दिशा निदेर्शों के अनुरूप जिले में धान खरीदी का कायर् सुचारू रूप से संचालित करें। इसके लिए संबंधित विभाग आपसी समन्वय बनाकर कार्य करें। प्रभारी सचिव ने जिले में धान उपाजर्न केन्द्रों की संख्या, पंजीकृत किसान व धान का रकबा तथा समितियों में बारदाना की उपलब्धता की जानकारी ली और आवश्यक निदेर्श दिए। बैठक में बताया गया कि जिले में कुल 136 धान उपाजर्न केन्द्र है। पंजीकृत किसानों की संख्या 01,38,921 है तथा धान का रकबा 1,56,612 हेक्टेयर है। बैठक में एडीएम विनायक शर्मा, डिप्टी कलेक्टर अभिषेक दीवान, जिला खाद्य अधिकारी एच.एल. बंजारे, सीसीबी के नोडल अधिकारी सत्येन्द्र वैदे, जिला विपणन अधिकारी राहुल सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने धान उपाजर्न केन्द्रों का किया औचक निरीक्षण

बालोद:-कलेक्टर जनमेजय महोबे और पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार ने आज बालोद तहसील के धान उपाजर्न केन्द्र औंराभांठा और पीपरछेड़ी का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने वहाॅ किसानों द्वारा विक्रय के लिए लाए गए धान का अवलोकन किया। कलेक्टर ने कहा कि धान उपाजर्न केन्द्रों में किसानों को कोई असुविधा न होने दें। उन्होंने धान उपाजर्न केन्द्रों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने तथा हैण्ड सेनेटाईजेशन की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निदेर्श दिए। कलेक्टर ने बताया कि जिले के सभी धान उपाजर्न केन्द्रों में बारदाना उपलब्ध है। शासन की मंशा के अनुरूप धान खरीदी कार्य सुचारू रूप से की जाएगी। इस अवसर पर सी.सी.बी. के नोडल अधिकारी सत्येन्द्र वैदे व समितियों के पदाधिकारी आदि मौजूद थे।

 जिले में 18 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों के लिए 02 दिसम्बर को कोविड टीकाकरण केन्द्रों की जानकारी

बालोद:-कोविड-19 टीकाकरण कायर्क्रम अंतगर्त 02 दिसम्बर 2021 को जिले में 18 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों का टीकाकरण किया जाएगा। जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ. एस.के.सोनी ने बताया कि विकासखंड बालोद में टाउन हाॅल बालोद, कुमीर्पारा बालोद, शिकारीपारा बालोद, आमापारा रंगमंच बालोद, पीएचसी सांकरा, ग्राम पंचायत जगन्नाथपुर, कोहंगाटोला, घुमका, खरथुली, ओरमा, देवारभाट, पाकुरभाट, जमरूवा, जगतरा, सांकरा क, परेर्गुड़ा, मटिया बी, नरार्, पीएचसी लाटाबोड़, ग्राम पंचायत अरौद, बेलमाण्ड, उमरादाह, परसोदा झ, सोंहतरा, पाररास, खैरतराई, हीरापुर, सिवनी, नेवारीकला, नेवारीखुदर्, पीएचसी पीपरछेडी, ग्राम पंचायत चारवाही, बिरेतरा, भे. नवागांव, लिमोरा व तमोरा विकासखंड डौण्डी में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र डौण्डी, वाडर्-02 दल्लीराजहरा, वाडर्-12 दल्लीराजहरा, वाडर्-14 दल्लीराजहरा, वाडर्-21 दल्लीराजहरा, वाडर्-23 दल्लीराजहरा, वाडर्-27 दल्लीराजहरा, बीएसपी अस्पताल दल्लीराजहरा, ग्राम बम्हनी, गुदुम, पुसावड़, धु्रवाटोला, घोटिया, पचेड़ा, अरजगुड़ा, टैकाढोडा, सिंघोला, मंगलतराई, चिखलाकसा, अरमुरकसा, धोबनी, कुन्जकन्हार, झुरहाटोला, लिमउडीह, तुमड़ीसुर, सुवरबोड़, कुसुमकसा, भरीर्टोला 43, बोरिद, भैंसबोड़ व चिपरा विकासखंड डौण्डीलोहारा में देवरी, साल्हे, फरदफोड़, खेरथा, ग.नवागांव, मारीर्, डुमरघुंचा, किसना, आसरा, आलीवारा, भरनाभाट, खैरीडीह, परसाडीह (ज), गारका, परसुली,, मड़वापथरा, सोरली, कापसी, हथौद, पसौद, भण्डेरा, कोसमी, सुरेगांव, अ नवांगाव, गोडमरार्, परसाडीह (सु), भीमकन्हार, भेड़ी, डेंगरापार, झिटिया, बीजाभाठा, रानीतराई, हड़गहन, कठिया, कोचेरा, पिनकापार, गंधरी, गडइनडीह, तेलीटोला, नारगी, बड़गांव, चिल्हाटीकला, दुधली, खैरा, मुड़खुसरा, खडेनाडीह, बैहाकुंआ, कोरगुड़ा, बनगांव, फरदडीह, पापरा, खरथुली, जाटादाह, टिकरापारा, पिंगाल, बुन्देली, पारीर्, सिवनी, राजापारा, गैंजी, खोलझर, संबलपुर, कोटेरा, मड़ियाकटटा, किल्लेकोेड़ा, लुरकाझर, रायपुरा, गंजईडीह, भेड़ी, झरनटोला, नरसुटोला, करेर्गांव, टेकापार, चिलमगोटा, जुन्नापानी, मरसकोला, झोलाटोला, कोलाटोला, टोन्डेकुंडेल, जरार्डीह, माटरी, अरजपुरी, तुमड़ीकसा, बंजारी, चिखली, रायगढ़, नंगुटोला, लमती, दुगीर्टोला, रूपुटोला, कोड़ेकसा, खड़बत्तर, नाहन्दा, सम्बलपुर (ना.), टटेंगा, झिकाटोला, पीपरखार, सुरसुली, पीपरखार, कसही, गणेश खपरी, खामतराई, पिनकापार, महराजपुर, रानीतराई रोड, कुआंगांव, मुजगहन, फुलसूंदरी, गिधवा, जेवरतला, सी. बी. नवागांव, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र डौण्डीलोहारा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंन्द्र देवरी बगला, प्राथमिक स्वा.केन्द्र अरजपुरी, प्राथमिक स्वा.केन्द्र भवरमरा, प्राथमिक स्वा.केन्द्र दुबचेरा, प्राथमिक स्वा.केन्द्र मंगचुवा, प्राथमिक स्वा.केन्द्र नांहदा, प्राथमिक स्वा.केन्द्र पिनकापार, प्राथमिक स्वा.केन्द्र संजारी, प्राथ.स्वा.केन्द्र सुरेगांव, सिरार्भाठा विकासखंड गुण्डरदेही में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गुण्डरदेही, ग्राम कचान्दुर, टेकापार, सनौद, लिमोरा, सिरसिदा, गुरेदा, सिरीर्, खप्परवाड़ा, माहुद बी, सांकरी, बेलौदी, सलौनी, भांठागांव बी, पसौद, सियनमरा, सरेखा, कलंगपुर, रनचिरई, कुथरेल, परसाही, भुसरेंगा, खुटेरी भटट, बोदल, कुरदी, परसतराई, नवागांव, कांदुल, सिकोला, अजुर्न्दा, भरदाकला, खुरसुनी, देवसरा, गब्दी, मोहंदीपाट व खुसीर्पार विकासखण्ड गुरूर में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गुरूर, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पुरूर, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बोड़रा, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पलारी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अरमरीकला, ग्राम भरीर्गांव, आनंदपुर, तारीर्, धनोरा, भरदा, टेंगना बरपारा, दियाबाती, दरार्, मुड़पार, मोहारा, कंवर, भोथली, डांडेसरा, तितुरगहन व बासीन में टीकाकरण किया जाएगा।