*ग्राण्डमास्टर दिलीप कुमार ने National 3rd All India Helping Hands (E-KATA CHAMPIONSHIP 2021) में जीता GOLD MEDAL*
*ग्राण्डमास्टर दिलीप कुमार ने National 3rd All India Helping Hands (E-KATA CHAMPIONSHIP 2021) में जीता GOLD MEDAL*
ग्राण्डमास्टर दिलीप कुमार ने Under 32 में National 3rd All India Helping Hands (E-KATA CHAMPIONSHIP 2021) में GOLD MEDAL जीता है,
यह चैम्पियनशीप दिनांक 01 जून 2021 को NELLORE DISTRICT, ANDHRA PRADESH में आयोजित हुई थी। उल्लेखनीय है कि हाल ही में बिलासपुर निवासी मार्सल आर्ट्स के ग्राण्डमास्टर दिलीप कुमार का 7th Degree Black Belt में प्रमोशन हुआ है जो All India Shaolin Kungfu Belt Grading Test में प्रदर्शन के आधार पर 25 अप्रैल 2021 को मिली है।
मास्टर केशव कराटे अकादेमी, तेलंगाना द्वारा दिनांक 02 अप्रैल 2021 से 05 अप्रैल 2021 को हुए 1st इंटरनेशनल ऑनलाइन eKATA चैंपियनशिप 2021 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हिये गोल्ड कैटेगरी में चैंपियनशिप प्राप्त किया है। दिलीप कुमार इस चेम्पियनशिप और 7th डाउन ब्लेक बेल्ट प्राप्त करने वाले सबसे कम उम्र के ग्राण्डमास्टर ऑफ मार्सल आर्ट्स हैं। दिलीप कुमार छत्तीसगढ़ के पहले ऐसे मार्सल आर्ट्स के ग्राण्ड मास्टर हैं जिन्होंने 7th डाउन ब्लेक बेल्ट हासिल किया है।
Martial Arts सीखने के इच्छुक व्यक्ति/संस्था दिलीप कुमार 94255-34822 से संपर्क कर सकते हैं।