*महाविद्यालय अरमरीकला में किया गया कोरोना टीकाकरण का शिविर का आयोजन*

*महाविद्यालय अरमरीकला में किया गया कोरोना टीकाकरण का शिविर का आयोजन*
*महाविद्यालय अरमरीकला में किया गया कोरोना टीकाकरण का शिविर का आयोजन*

*महाविद्यालय अरमरीकला में किया गया कोरोना टीकाकरण का शिविर का आयोजन*

मदनलाल साहू शासकीय महाविद्यालय अरमरीकला में कोरोना वैक्सीन टीकाकरण अभियान का एक दिवसीय शिविर आयोजन महाविद्यालय परिसर में प्रभारी प्राचार्य डॉ.एच.एल.मानकर के निर्देश और राष्ट्रीय सेवा योजना के सहयोग से किया गया ,जिसमें जिनकी उम्र 18 हो गई है उन तमाम छात्र छात्राओं को और जो छात्र छात्राएं टीका नहीं लगाए थे उन लोगों को टीकाकरण किया गया, इस टीकाकरण में समस्त छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और 70 लोगों ने वैक्सीन लगवाया साथ ही साथ वैक्सीनेटर ने समस्त छात्र छात्राओं को इस वैक्सीन के बारे में लाभ को बताया,और भ्रांतियों को दूर किया और सभी को फेस मास्क और सेनीटाइजर उपयोग करने की सलाह दी गई।।पूरे कार्यक्रम का संचालन में सहायक प्राध्यापक डॉ.रामेश्वर ठाकुर का पूर्ण सहयोग रहा।।एवं सहायक प्राध्यापक डॉ यशवंत साव ने आए हुए डॉक्टर और नर्सों को बहुत-बहुत धन्यवाद ज्ञापित किया ।।साथ ही इस टीकाकरण में विशेष सहयोग के लिए वरिष्ठ स्वयंसेवक प्रताप सिंह के कार्यो को सराहा एवम महाविद्यालय के अतिथि प्राध्यापक मनीष साहू ,कमलेश्वर साहू, आशीष द्विवेदी सर, एवम देशलहरे सर और समस्त स्टाफ का सहयोग रहा साथ ही सहयोग जो है राष्ट्रीय सेवा योजना के सक्रिय स्वयंसेवक टेकराम पटेल , गंगोत्री, गरिमा, फलेशवरी, चांदनी, योगिता, तनु, पार्वती, वेणुगोपाल, ईशु,प्रीत, और समस्त रासेयो स्वयं सेवकों के भरपूर सहयोग से यह कार्यक्रम सफल रहा।।