बड़ी खबर काँकेर के दुर्गूकोंदल तहसील से ग्राम पलाचुर में ट्रक और कार की आपस में टक्कर से दो लोगों की मौके पर मौत

बड़ी खबर काँकेर के दुर्गूकोंदल तहसील से                                 ग्राम पलाचुर में ट्रक और कार की आपस में टक्कर से दो लोगों की मौके पर मौत
बड़ी खबर काँकेर के दुर्गूकोंदल तहसील से                                 ग्राम पलाचुर में ट्रक और कार की आपस में टक्कर से दो लोगों की मौके पर मौत
बड़ी खबर काँकेर के दुर्गूकोंदल तहसील से                                 ग्राम पलाचुर में ट्रक और कार की आपस में टक्कर से दो लोगों की मौके पर मौत

बड़ी खबर काँकेर के दुर्गूकोंदल तहसील से ग्राम पलाचुर में ट्रक और कार की आपस में टक्कर से दो लोगों की मौके पर मौत हो गई है।

घटना करीब शाम 6बजे की बताई जा रही है। घटना इतनी जबरदस्त थी की शवो को जेसीबी से निकाला गया । खबर मिलते ही पुलिस पहुंचकर रेस्क्यू कर जाच मे जुट गयी एक मृतक की पहचान दुर्गूकोंदल विश्वास मोटर आटो पार्ट्स संचालक कमल विश्वास के रूप में हुई। दूसरा मृतक व्यक्ति की शिनाख्त नहीं हुई। --*50मीटर दूर कार को घिसकटकर लाई ट्रक*---।

घटना शाम 6बजे की है, ट्रक क्रमांक सीजी 19 बीजी 2375 हाहालद्दी माइंस से दुर्गूकोंदल की ओर आ रही थी। जबकि कमल विश्वास अपने साथी के साथ अपने कार क्रमांक सीजी 19 बीएफ 2151से पखांजूर की ओर जा रहा था, इसी दौरान पलाचुर पुलिया के पास आपस में टक्कर हुई। ट्रक की रफ्तार के चलते कार को घिसटते हुए 50मीटर दूर सड़क बाहर लाई है। जिससे मौके पर ही कार चालक कमल विश्वास और उनके साथी की मौत हो गई है। ---जेसीबी निकाली मृतकों की लाश---। कार और ट्रक की टक्कर के बाद दोनों वाहन सड़क से नीचे उतर गई। और ट्रक का एक चक्का कार को दबा दिया था, इस कारण शव को निकलने में देरी हुई। इसलिए पुलिस जेसीबी बुलाकर शव को निकालना पड़ा। घटना स्थल पर एसडीओपी प्रशांत पैकरा, टीआई भानुप्रतापपुर नरेश दीवान, थाना प्रभारी सुशील पटेल, एएसआई उमेश वर्मा, सत्येन्द्र पुरी गोस्वामी, हेमंत उयके ने अपनी टीम के घटना स्थल पहुंचकर रेस्क्यू किया। थाना प्रभारी सुशील पटेल ने कहा कि घटना की खबर मिलते ही घटना स्थल पहुंचकर शव को निकाला गया। आरोपी ट्रक चालक फरार है।

रिपोर्ट-उमेश यादव काकेर

जिला संवाददाता