जिला पंचायत मुख्यकार्यपालन अधिकारी डॉ संजय कन्नौजेे ने जिले में प्रधानमंत्री आवास तथा आंगनबाड़ी भवन एवं पीएम स्कूल का किया औचक निरीक्षण

जिला पंचायत मुख्यकार्यपालन अधिकारी डॉ संजय कन्नौजेे ने जिले में प्रधानमंत्री आवास तथा आंगनबाड़ी भवन एवं पीएम स्कूल का किया औचक निरीक्षण
जिला पंचायत मुख्यकार्यपालन अधिकारी डॉ संजय कन्नौजेे ने जिले में प्रधानमंत्री आवास तथा आंगनबाड़ी भवन एवं पीएम स्कूल का किया औचक निरीक्षण

 

जिला पंचायत मुख्यकार्यपालन अधिकारी डॉ संजय कन्नौजेे ने जिले में प्रधानमंत्री आवास तथा आंगनबाड़ी भवन एवं पीएम स्कूल का किया औचक निरीक्षण

 बालोद, :-18 सितम्बर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ संजय कन्नौजेे ने गुण्डरदेही विकासखण्ड के ग्राम डुंडेरा एवं कमरौद के प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत चल रहे कार्यों का औचक निरीक्षण किया।

   इस दौरान सीईओ डाॅ. कन्नौजे ने प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राही श्री सेतलाल, श्री हरिश्चंद, श्री देवेन्द्र निषाद, श्री कुंजलाल पटेल तथा अन्य ग्राम पंचायतों के हितग्राहियो के आवासों का औचक निरीक्षण किया।

  उन्होंने आवास निर्माण के मटेरियल, राजमिस्त्री, बैंक आदि समस्याओं के निपटान हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने 30 सितंबर 2024 के पूर्व समस्त निर्माणाधीन आवासों को शत प्रतिशत पूर्ण करने के निर्देश दिए।

 डाॅ. कन्नौजे ने योजना अन्तर्गत जनपद पंचायत के अमलों को वित्तीय वर्ष 2024-25 हेतु प्रदाय लक्ष्य के विरूद्ध में प्रथम किस्त अंतरित लाभार्थियों का ग्राम पंचायतवार, क्लस्टरवार उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित कर संबंधितों को पीएम आवास से संबंधित संपूर्ण जानकारी प्रदान करने के निर्देश दिए।

  उन्होंने आवास योजना के शेष रह गए पात्र हितग्राहियों को आवास का लाभ प्रदान किये जाने हेतु आवास प्लस की सूची में शामिल करने संबंधी सर्वे का कार्य निर्धारित समयावधि में पूरा कराने के निर्देश दिए।

 जिला पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी ने गुण्डरदेही विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत धनगांव में आंगनबाड़ी केन्द्र भवन का निरीक्षण किया। उन्होेंने वजन त्यौहार कार्यक्रम के तहत् बच्चांे के वजन, ऊँचाई एवं पोषण संबंधी संपूर्ण जानकारी भी ली।

 इस दौरान गुण्डरदेही विकासखण्ड के पीएम श्री स्कूल का औचक निरीक्षण कर पहली एवं दूसरी कक्षा के बच्चों से गिनती एवं सामान्य जानकारी पूछा तथा संबंधित शिक्षकांे को सभी बच्चो पर ध्यान देकर अच्छे से पढ़ाई कराने के भी निर्देश दिये।

 सीईओ डाॅ. कन्नौजे ने विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी से गुण्डरदेही विकासखण्ड के अंतर्गत स्कूल मरम्मत के कार्यों की समीक्षा कर समस्त कार्यों को शीघ्र पूरा कराने के निर्देश दिए।

 इस अवसर पर उप संचालक पंचायत श्री आकाश सोनी सहित जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के अलावा अन्य संबंधित अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित थे।

रिपोर्ट खास :- अरुण उपाध्याय बालोद

मो नम्बर :- 94255 72406