पापरा के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला में 02 अतिरिक्त कक्ष निमार्ण की स्वीकृति बच्चों ने स्कूल में दिया अर्द्धवाषिर्क परीक्षा

पापरा के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला में 02 अतिरिक्त कक्ष निमार्ण की स्वीकृति बच्चों ने स्कूल में दिया अर्द्धवाषिर्क परीक्षा
पापरा के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला में 02 अतिरिक्त कक्ष निमार्ण की स्वीकृति बच्चों ने स्कूल में दिया अर्द्धवाषिर्क परीक्षा

पापरा के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला में 02 अतिरिक्त कक्ष निमार्ण की स्वीकृति बच्चों ने स्कूल में दिया अर्द्धवाषिर्क परीक्षा

बालोद//जिले के डौण्डीलोहारा विकासखण्ड के ग्राम पापरा में शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला के संचालन हेतु नए भवन की मांग के लिए पालकों द्वारा स्कूल की तालाबंदी किए जाने की जानकारी मिलने पर कलेक्टर जनमेजय महोबे ने प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी को उक्त संबंध में त्वरित कायर्वाही के निर्देश दिए। प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी पी.सी.मरकले ने बताया कि स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा ग्राम पंचायत पापरा के पूवर् माध्यमिक शाला में 02 अतिरिक्त कक्ष निर्माण किए जाने हेतु स्वीकृति प्राप्त हुआ है। उन्होंने बताया कि वतर्मान आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए शाला में 02 अतिरिक्त कक्ष निर्माण की कायर्वाही प्रारंभ किया गया है। डौण्डीलोहारा की नायब तहसीलदार सुश्री राजश्री पाण्डेय ने बताया कि कलेक्टर महोबे के निर्देशन पर आज जनपद पंचायत के मुख्य कायर्पालन अधिकारी, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग के कायर्पालन अभियंता और खण्ड शिक्षा अधिकारी ग्राम पापरा पहुॅचकर, बच्चों के पालकों से चर्चा की और उन्हें पूर्व माध्यमिक शाला में 02 अतिरिक्त कक्ष निमार्ण की कायर्वाही प्रारंभ किए जाने की जानकारी दी। जिसके पश्चात पालकों द्वारा स्कूल संचालन की सहमति दी गई। उन्होंने बताया कि आज बच्चों ने माध्यमिक शाला पापरा में अर्द्धवाषिर्क परीक्षा दिलाया।