टेकराम पटेल मास्क बांटकर कर जन्मदिन को यादगार बनाते हुये कोरोना से बचाव करने दिया सन्देश
टेकराम पटेल मास्क बांटकर कर जन्मदिन को यादगार बनाते हुये कोरोना से बचाव करने दिया सन्देश
महाविद्यालय अरमरी कला राष्ट्रीय सेवा योजना के सक्रिय स्वयंसेवक टेकराम पटेल ने अपने जन्मदिवस पर ग्राम अरमरीकला के बस स्टैंड पर सब्जी बेच रहे व छोटे छोटे ठेले वालों और अन्य लोगो को सैकड़ों की संख्या में मास्क वितरण कर मास्क लगाने के लिए प्रेरित किया मास्क बांटने के दौरान वरिष्ठ स्वयं सेवक प्रताप सिंह जी थे प्रताप ने टेकराम पटेल को शुभकामनाएं प्रेषित किया और टेक राम द्वारा मास्क वितरण किया गया उस पर उन्होंने कहा कि निश्चित ही अपने जन्म दिवस को एक विशेष दिवस के रूप में मनाने का एक नवाचार है कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम व बचाव के लिए लोगों को मास्क वितरित कर प्रेरित किया और निश्चित यह संक्रमण को रोकने का एक अच्छा उपाय है अपने जन्म दिवस पर इस तरह का मानवता का सेवा प्रदान करना वाकई काबिले तारीफ है उसके मित्र किरण कुमार, पवन कुमार ,प्रीति पटेल, रुद्रेश्वर वेणुगोपाल ,दुर्गेश ,यीशु कुमार, प्रवीण कुमार वाकेश् और सभी मित्रों ने शुभकामनाएं प्रेषित कर उज्जवल भविष्य की कामना की