बालोद पुलिस की बड़ी कार्यवाही महिला भी निकली सट्टा पट्टी के साथ पकड़ाई
बालोद पुलिस की बड़ी कार्यवाही महिला भी निकली सट्टा पट्टी के साथ पकड़ाई
बालोद-जिले के गुरुर थाना क्षेत्र के ग्रामीण अंचलो में अवैध रूप से शराब बिक्री की शिकायत पर गुरूर पुलिस द्वारा गुरुवार को बड़ी कार्यवाही करते हुए अवैध शराब बिक्री करने वाले 04 आरोपीयों व 4 लीटर महुआ शराब बेचने वाले एक व्यक्ति और सट्टा खेलाने वाली एक महिला तथा केबल वायर चोरों करने वाले दो आरोपी को गुरुर पुलिस ने गिरफतार किया है।जिले मे अवैध शराब बेचने की शिकायत पर पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमति प्रज्ञा मेश्राम के निर्देशन एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी राजेश बागड़े के पर्यवेक्षण में तथा थाना प्रभारी दिलेश्वर चंद्रवंशी के नेतृत्व में चौकी प्रभारी कंवर कैलाशचंद मरई, पुलिस सहा० केन्द्र पुरूर प्रभारी शिशिर पाण्डेय के साथ टीम गठित कर अवैध शराब बिक्री, जुआ सट्टा रोकथाम रेड कार्यवाही हेतु संयुक्त रूप से थाना गुरूर चौकी कवर पुलिस सहा केन्द्र पुरुर द्वारा 05 टीम गठित कर गुरुवार को ग्राम भ्रमण के दौरान थाना क्षेत्रांतर्गत अलग अलग स्थानों पर रेड कार्यवाही कर अवैध रूप से शराब बिक्री व सट्टा पट्टी नामक जुआ खेलाते हुए तथा केबल वायर चोरी करने वाले आरोपीयों को गिरफ्तार किया गया।पुलिस ने आरोपी सीताराम साहू पिता स्व० घिरपाल साहू उम्र 56 साल सा० भोथली के कब्जे से 18 पौवादेशी प्लेन शराब एवं शराब बिक्री रकम 100 रू तथा आरोपी रतनु कुमार साहू पिता जैनू कुमार साहू उम्र 21 साल सा0 भोथली के कब्जे से 19 पौवा देशी प्लेन शराब एवं शराब बिक्री रकम 160 रू आरोपी रेमन लाल साहू पिता दिनदयाल साहू उम्र 30 साल सा० मोखा थाना रनचिरई जिला बालोद के कब्जे 23 पौवा देशी प्लेन शराब, विकी रकम 120 रू तथा आरोपी ललित कुमार नेताम पिता स्व० राधेलाल नेताम 20 साल सा० मड़वा पथरा थाना रूद्री जिला धमतरी के कब्जे से 04 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 400 रूपये को जप्त कर आरोपीयो के के कब्जे से कुल 50 पौवा देशी प्लेन शराब एवं 04 लीटर कच्ची महुआ शराब जप्त कर आरोपीयों के विरूद्ध धारा 34 (1) क आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने महिला को सट्टा पट्टी के साथ किया गिरफ्तार
पुलिस ने बताया कि आरोपीया गायत्री मसीह पति शशिकांत मसीह उम्र 36 साल सा० अटल चौक कंवर के कब्जे से 34 नग सट्टा पट्टी, 01 डाट पेन एवं नगदी रकम 1310 रूपये जप्त कर को गिरफ्तार किया गया । शराब के नशे में मदहोश हालत में मिले वेदराम साहू पिता कृष्णा रामजी साहू उम्र 40 साल सा० खरा वार्ड 15 थाना गुरूर जिला बालोद 2. डोमन लाल साहू पिता मंशाराम साहू उम्र 33 वर्ष सा० तितुरगहन थाना गुरूर जिला बालोद 3. होमलाल साहू पिता चैतूराम साहू उम्र 48 साल सा० भरदा वार्ड06 थाना गुरूर जिला बालोद 4 दिलेश्वर चंद्रवंशी पिता अनुज राम उम्र 47 साल सा० खरी वार्ड 15 थाना गुरूर जिला बालोद 5. योगेश्वर कुमार साहू पिता नोहर सिंह साहू उम्र 38 साल सा० कोचेरा वार्ड 09 थाना गुरूर जिला बालोदके खिलाफ धारा 36(च) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया।
केबल वायर चोरी करने वाले 2 लोगो को पुलिस ने किया गिरप्तार
पुलिस ने बताया कि ग्राम दर्रा में केबल वायर चोरी करते 02 शातिर चोर रूदेश्वर शांडिल्य उर्फ सुनील पिता फणेश्वर शांडिल्य उम्र 35 वर्ष व महानंद मरकाम पिता सोमनाथ मरकाम उम्र 22 साल साकिनान मुडखुसरा थाना गुरूर को गुरुर पुलिस ने विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।उक्त कार्यवाही में सराहनीय भूमिका निरीक्षक दिलेश्वर चंद्रवंशी, उप निरीक्षक कैलाशच मरई उप निरीक्षक शिशिर पाण्डेय, सउनि० धनेश्वर साहू, सउनि० होमप्रकाश सलामें, सउनि० लोकेश्वर गंजीर, सउनि० भुजवल साहू, सउनि० रूपेश्वर भगत, सउनि० अनितराम यादव सउनि० नरेन्द्र साहू म०प्र०आर० नर्मंदा कोठारी, प्र०आर० शिवनंदन दिवकार प्र०आर० राजेश टंडन, आर० चंचल राम भगत, आर० दिनेश नेताम, आर० चंद्रशेखर यादव, म०आर० सुमन देशलहरे एवं अन्य पुलिस स्टाप गुरुर शामिल थे।