पत्रकार का रास्ता रोककर मारपीट करने, जान से मारने की नीयत से तलवार से हमला करने वाला गिरफ्तार

पत्रकार का रास्ता रोककर मारपीट करने, जान से मारने की नीयत से तलवार से हमला करने वाला गिरफ्तार
पत्रकार का रास्ता रोककर मारपीट करने, जान से मारने की नीयत से तलवार से हमला करने वाला गिरफ्तार

पत्रकार का रास्ता रोककर मारपीट करने, जान से मारने की नीयत से तलवार से हमला करने वाला गिरफ्तार

बालोद | बालोद शहर के पत्रकार संजय दुबे का रास्ता रोककर मारपीट करने, जान से मारने की नीयत से तलवार से हमला करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने शिशुपाल उर्फछोटे लोटिया के खिलाफ धारा 25- ARM, 27-ARM, 294-IPC, 307 - IPC, 506-IPC के तहत मामला पंजीबद्ध किया है।

मामले की जानकारी मिलते ही जिला प्रेस क्लब के अध्यक्ष सहित पत्रकारों ने संजय दुबे को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टर द्वारा प्रारंभिक उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया है।

संजय दुबे ने पुलिस को बताया कि शनिवार की रात साढ़े 09 बजे अपने घर के पालतु पशु (डाग) को टहलाते क्लाडियस के क्लिनिक के पास पहुंचा उसी जगह पूर्व से शिशुपाल उर्फ छोटे लोटिया खड़ा था और जोर जोर से अपशब्दों को प्रयोग कर चिल्ला रहा था मुझे खराब लगने पर मेरे द्वारा मना किया गया तो शिशुपाल उर्फछोटे लोटिया मेरे साथ वाद विवाद करने लगा और कहा तुम बहुत पत्रकारिता करने लगे हो अब निपटाता हूं कहकर तेज गति से चला गया कुछ ही समय बाद शिशुपाल उर्फ छोटे लोटिया ने अपने घर की तरफ से तलवार लेकर आये और मुझे बहुत ज्यादा ही मां बहन की गाली गलौज करते मेरे पास आये अपने हाथ में पहले से तलवार पकड़ रखा था को बताया हु ।

जिससे जान से मारने की नियत से तलवार उठाकर मारने लगा मैं अपना बीच बचाव करने के लिये बाएं हाथ से रोका तो तलवार से मेरे बाएं हाथ की छोटी ऊंगली एवं हथेली में चोट आया है यदि मैं अपना बीच बचाव नहीं करता तो निश्चित ही शिशुपाल उर्फ छोटे लोटिया मेरा हत्या कर देता मेरे गले में चोट आ जाता।

चोट लगने से मैं बचाव बचाव कहते हुये चिल्लाया तो शिशुपाल उर्फछोटे लोटिया ने घटना स्थल से भागते हुये गली मोहल्ला में पड़े ईट पत्थर के टुकड़ा से फेक - फेक मारने लगे तब मैं अपने आप को बचाते हुये पास में रहने वाले दोस्त ग्यासुद्दीन के घर जाकर हालात दोस्त को बताया हूं।