सोमवार को ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) की टीम ने बालोद और दल्लीराजहरा में व्यापारियों के ठिकानों व कार्यालयों में दबिश दी।

सोमवार को ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) की टीम ने बालोद और दल्लीराजहरा में व्यापारियों के ठिकानों व कार्यालयों में दबिश दी।
सोमवार को ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) की टीम ने बालोद और दल्लीराजहरा में व्यापारियों के ठिकानों व कार्यालयों में दबिश दी।

सोमवार को ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) की टीम ने बालोद और दल्लीराजहरा में व्यापारियों के ठिकानों व कार्यालयों में दबिश दी।

----------------::----------------

बालोद :-- दल्लीराजहरा में सोमवार को ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) की टीम ने बालोद और दल्लीराजहरा में व्यापारियों के ठिकानों व कार्यालयों में दबिश दी। सुबह से देर शाम तक टीम अंदर जांच करती रही। बालोद में व्यापारी के ठिकाने पर सुरक्षाबल के जवान तैनात रहें। हालांकि ईडी टीम ने किसी प्रकार का खुलासा नहीं किया है। वहीं दल्लीराजहरा नगर के बीएसपी एमबीटी सेंटर के सामने लखनलाल साहू के ट्रांसपोर्ट कार्यालय में प्रवर्तन निदेशालय ने छापा मारकर दस्तावेजों की जांच की। नगर के एमबीटी सेंटर के माध्यम से पाटन निवासी लखनलाल साहू मेटाबोधली, बोरिया, गिधाली माइंस से आयरन ओर ट्रांसपोर्टिंग व कमीशन में दूसरे की गाड़ियों में आयरन ओर भरवाने का काम करता था। इन्होंने पहले एक माइंस से 5 गाड़ियों के ट्रांसपोर्ट से काम शुरू किया था। ईडी को शिकायत मिली थी कि प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ लोगों से नजदीकी होने का फायदा उठाते हुए पिछले साल दो और माइंस में ट्रांसपोर्ट का काम मिल गया। लखनलाल साहू गाड़ियों में आयरन ओर भरवाने का काम करता है। आयरन ओर में कमीशन लेकर काफी कमाई करने की शिकायत मिलने के बाद सोमवार को ईडी की टीम ने रेड की है। ईडी की 13 सदस्यों की टीम सुबह से दस्तावेज की जांच में जुट गई है। जो देर शाम तक चलता रहा। कार्यालय में कार्रवाई पूरी होने के बाद उसके घर पर जांच शुरू की। ईडी कार्रवाई के लिए स्थानीय पुलिस की भी मदद ले रही हैं।

रिपोर्ट :- अरुण उपाध्याय बालोद