भाजपा का कार्य विस्तार योजना को अंतिम रूप देने हुई जिला पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष, महामंत्रीयो की बैठक

भाजपा का कार्य विस्तार योजना को अंतिम रूप देने हुई जिला पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष, महामंत्रीयो की बैठक
भाजपा का कार्य विस्तार योजना को अंतिम रूप देने हुई जिला पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष, महामंत्रीयो की बैठक

भाजपा का कार्य विस्तार योजना को अंतिम रूप देने हेतु हुई जिला पदाधिकारी, मंडल अध्यक्षो और  महामंत्रीयो की बैठक

     "बालोद : - आगामी दिनों होने वाले भाजपा के कार्य विस्तार योजना को मूर्त रूप देने जिला भाजपा पदाधिकारियों मंडल अध्यक्ष व महामंत्रीयो की बैठक रखी गई ज्ञात हो कि कुशाभाऊ ठाकरे जी के जन्म शताब्दी पर प्रदेश भर के भाजपा का कार्य विस्तार होना है जिसके अंतर्गत बालोद जिले के सभी 9 मंडलों से 11 से 20 अप्रैल तक 174 समय दानी विस्तारक ईतने ही साइबर सेल के युवा कार्यकर्ता विभिन्न शक्ति केंद्रों में प्रतिदिन 10 घंटे संगठन के कार्य के साथ संगठन विस्तार के लिए शक्ति केंद्रों में समय देंगे जिसके लिए विधानसभा वार विस्तारको व साइबर सेल के समय दानीयो का विशेष प्रशिक्षण वर्ग 30 ,31,मार्च व 1 अप्रेल को होना है जिसके उपरांत जिले के प्रत्येक गांव में भाजपा के विस्तारक अपना कार्य करेंगे तैयारी को अंतिम रूप देने जिला भाजपा कार्यालय में बैठक रखी गई कार्य विस्तार योजना के लिए जिला प्रभारी देवेंद्र जयसवाल महामंत्री जिला भाजपा तथा जिला नियंत्रण केंद्र प्रभारी किशोरी साहू महामंत्री जिला भाजपा जिला नियंत्रक मीडिया प्रभारी राकेश छोटू यादव उपाध्यक्ष भाजपा जिला, आईटी सेल प्रभारी दानवीर साहू जिला आईटी सेल प्रभारी, आईटी सेल सह प्रभारी संजय जांगड़े ,साइबर सेल जिला प्रभारी पंकज चौधरी को प्रभार जिला भाजपा अध्यक्ष कृष्णकांत पवार ने सौंपा साथ ही मंडल परिवर्तित कर विधानसभा में ही कार्य विस्तारको के कार्य क्षेत्र निर्धारित किया गया इस बैठक में विशेष रूप से जिलाध्यक्ष कृष्ण कांत पवार महामंत्री द्वय किशोरी साहू ,देवेंद्र जायसवाल जिला उपाध्यक्ष नरेश यदु, सुशीला साहू, राकेश यादव सहित होरी लाल रावटे, जिला मंत्री जयेश ठाकुर, अनिता कुमेटी, शरद ठाकुर ,नरेश साहू,व लोकेश श्रीवास्तव,राजीव शर्मा, मंडल अध्यक्ष प्रेम साहू, कौशल साहू, टिनेश्वर बघेल ,प्रणेश जैन, रुपेश सिन्हा महामंत्री निरंजन सिन्हा, सुरेश केसरवानी, संतोष कौशिक, वीरेंद्र साहू,नरेंद्र सोनवानी, पंकज, चौधरी कासिम कुरेशी उपस्थित रहे ।

रिपोर्ट :- अरुण उपाध्याय बालोद