जिला परिवहन विभाग बालोद द्वारा नियम विरुद्ध वाहन चालन करने पर परिवहन विभाग द्वारा की गई कार्रवाई

जिला परिवहन विभाग बालोद द्वारा नियम विरुद्ध वाहन चालन करने पर परिवहन विभाग द्वारा की गई कार्रवाई
जिला परिवहन विभाग बालोद द्वारा नियम विरुद्ध वाहन चालन करने पर परिवहन विभाग द्वारा की गई कार्रवाई

 

जिला परिवहन विभाग बालोद द्वारा नियम विरुद्ध वाहन चालन करने पर परिवहन विभाग द्वारा की गई कार्रवाई

 

           बालोद :- जिले के विभिन्न स्थानों पर जिले में नियम विरुद्ध वाहन चालन करने पर परिवहन विभाग द्वारा गत  माह की गई कार्यवाही।

नवम्बर-2022 में मालवाहक, यात्री बसें एवं स्कूल बसों से कुल 15 हजार 280 माल व यात्री वाहनों से समझौता शुल्क 20 लाख 58 हजार 500 रूपये वसूल की गई है।

     जिला परिवहन अधिकारी ने बताया कि कार्यालय द्वारा चालानी कार्यवाही करते हुए मालवाहको पर चेकिंग के दौरान विभिन्न अपराध की धाराओं के तहत चालानी कार्यवाही किया गया गया है।

       जिसमें कुल 13 ओव्हरलोड वाहनों से समझौता शुल्क 02 लाख 89 हजार रूपये एवं अन्य अपराध जैसे- फिटनेस, रिफेलेक्टर, प्रदूषण प्रमाण पत्र, वैध बीमा, स्पीड गवर्नर के बगैर संचालित वाहनों पर भी कार्यवाही कर चालान संख्या 1486 से जुर्माने के तौर पर समन शुल्क 17 लाख 02 हजार 500रूपयें वसूल किया गया है एवं 09 यात्री बसों से समन शुल्क 4800 रूपये वसूल किया गया है।

            उक्त बसों में अधिक यात्री बैठाने, बिना वर्दी, पहने, तेज गति से वाहन चालन, प्राथमिक उपचार पेटी नही रखने इत्यादि नियम विरूद्ध वाहन चालन करने वाले चालकों एवं संचालकों के विरूद्ध कुल 12 बसों के विरूद्ध विभिन्न धाराओं के अंतर्गत कार्यवाही कर समन शुल्क 27 हजार 900 रूपये वसूल किया गया है।

              परिवहन विभाग के निर्देशानुसार जिले में संचालित स्कूल बसों की फिटनेस, परमिट के संबंध में कुल 27 स्कूल बसों की चेकिंग किया गया था।

      जिसमें से कुल 8 बसे अनफिट पाये जाने पर उन वाहनो के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए समन शुल्क 34 हजार 300 रूपये कर वसूल किया गया है।

 

रिपोर्ट खास :- अरुण उपाध्याय बालोद , मो न :- 9425572406