बागबाहरा: ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम बोकरामुडां खुर्द में आज कामदा एकादशी व्रत पूजा क्या जा रहा है
बागबाहरा: ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम बोकरामुडां खुर्द में आज कामदा एकादशी व्रत पूजा क्या जा रहा है
ग्राम पंचायत बोकरामुडां खुर्द में आज भगवान विष्णु का पूजा श्रद्धालु जन एवं भक्तों पुजारी मिलकर भगवान विष्णु का पूजा कर रहे हैं पुजारी ब्रह्मदेव मांझी जी का यह कहना है कि कामदा एकादशी हिंदू नववर्ष की पहली एकादशी होती है। हिंदू कैलेंडर के अनुसार, चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को कामदा एकादशी कहा जाता है। कामदा एकादशी भगवान वासुदेव को समर्पित है, इस शुभ दिन पर श्री विष्णु की पूजा की जाती है। यह एकादशी व्रत भगवान विष्णु की पूजा के लिए सबसे अच्छा माना जाता है। इस व्रत के प्रभाव से सभी मनोकामनाएं पूरी षहोती हैं और पापों का नाश होता है। इस एकादशी व्रत के एक दिन पहले यानी दसवें दिन या दशमी, जौ, गेहूं और मूंग आदि को दिन में एक बार भोजन के रूप में सेवन करना चाहिए और भगवान विष्णु का स्मरण करना चाहिए। इस बार कामदा एकादशी 12 अप्रैल, यानि आज मनाई जा रही है। मान्यता है कि इस दिन भगवान विष्णु को प्रसन्न करने के लिए व्रत-पूजा की जाए तो सभी पापों से मुक्ति मिल सकती है साथ ही आज रात्रि जागरण कर हरि कीर्तन भजन पुराण सरवन कर रात्रि जागरण कर रहे हैं।
रिपोर्ट-हेमसागर यादव