लोकसभा आम निर्वाचन 2024 बालोद जिले में शांतिपूर्ण एवं सफलतापूर्वक मतदान सम्पन्न होने पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी इन्द्रजीत चन्द्रवाल ने जताया आभार
लोकसभा आम निर्वाचन 2024 बालोद जिले में शांतिपूर्ण एवं सफलतापूर्वक मतदान सम्पन्न होने पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी इन्द्रजीत चन्द्रवाल ने जताया आभार
बालोद, :- कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल ने बालोद जिले के समस्त सम्माननीय मतदाताओं को लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़-चढ़ कर भाग लेने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्रवाल ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मतदान दल के सभी सदस्यों, अधिकारी-कर्मचारीगण, पुलिस और सुरक्षाबलों के सभी सदस्य, एन.एस.एस., स्काउट गाइड, मतदान मित्र, स्वीप की गतिविधियों से जुड़े समस्त स्वयं सेवक गण एवं मीडिया के साथियों ने लोकसभा आम निर्वाचन 2024 को निर्विघ्न पूर्ण कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
चन्द्रवाल ने कहा कि तेज गर्मी के बावजूद भी बड़ी संख्या में मतदाता मतदान करने अपने घरों से निकलकर मतदान केंद्र पहुंचे।
वहीं मतदान कराने जिन अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई थी, उन्होंने पूरी प्रतिबद्धता के साथ मतदान सुचारू ढंग से संपन्न कराने में अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों का भली-भांति निर्वहन किया।
साथ ही सुरक्षा कर्मियों द्वारा भी सुरक्षा संबंधी दायित्वों का पूरी निष्ठा के साथ निर्वहन किया गया।
चन्द्रवाल ने निर्वाचन कार्य में प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से भागीदारी निभाने वाले सभी लोगों के प्रति विनम्र आभार व्यक्त करते हुए हृदय से धन्यवाद दिया है।
क्रमांक/80/ठाकुर समाचार लोकसभा आम निर्वाचन 2024 पाकुरभाट में स्ट्रांग रूम किया गया सील स्ट्रांग रूम की कड़ी सुरक्षा के लिए सुरक्षा बल तैनात मतगणना 4 जून को होगी।
बालोद, 27 अपै्रल 2024 लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के तहत कांकेर लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत बालोद जिले में मतदान सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।
मतदान के पश्चात सभी मशीनों को आने के बाद कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल और राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में पाकुरभाट स्थित लाईवलीहुड काॅलेज में स्ट्रांग रूम को सील किया गया।
स्ट्रांग रूम की कड़ी सुरक्षा के लिए सुरक्षा बल तैनात हैं। प्रशासन द्वारा स्ट्रांग रूम को सीसीटीवी की निगरानी में रखा गया है। जिसके लिए मॉनिटरिंग कक्ष बनाया गया है।
इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री चन्द्रकंात कौशिक सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। उल्लेखनीय है कि मतगणना 04 जून को होगी।
रिपोर्ट खास :- अरुण उपाध्याय बालोद
मो नम्बर :- 94255 72406