जोरातराई में जल जीवन मिशन में टपक रहा ,भ्रष्टाचार का पानी,गुणवत्ता को ताक पर रखकर किया जा रहा पाइपलाइन विस्तार का कार्य,अधिकारी ने कहा ठीक से चल रहा पाइप लाइन का कार्य

जोरातराई में जल जीवन मिशन में टपक रहा ,भ्रष्टाचार का पानी,गुणवत्ता को ताक पर रखकर किया जा रहा पाइपलाइन विस्तार का कार्य,अधिकारी ने कहा ठीक से चल रहा पाइप लाइन का कार्य
जोरातराई में जल जीवन मिशन में टपक रहा ,भ्रष्टाचार का पानी,गुणवत्ता को ताक पर रखकर किया जा रहा पाइपलाइन विस्तार का कार्य,अधिकारी ने कहा ठीक से चल रहा पाइप लाइन का कार्य

 

जोरातराई में जल जीवन मिशन में टपक रहा ,भ्रष्टाचार का पानी,गुणवत्ता को ताक पर रखकर किया जा रहा पाइपलाइन विस्तार का कार्य,अधिकारी ने कहा ठीक से चल रहा पाइप लाइन का कार्य

 

 

बालोद ::- केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन मिशन के कार्य मे लापरवाही का मामला सामने आया है। जिले में ग्रामीणों को पेय जल सुविधा मुहैया कराने के लिए जिला प्रशासन व पीएचई विभाग के द्वारा नल जल योजना का निर्माण कराया जा रहा है, जिले के जनपद पंचायत गुंडरदेही के अंतर्गत ग्राम पंचायत जोरातराई में ग्रामीणों को घर घर पानी सप्लाई की सुविधा के लिए लाखों रुपए खर्च करके नल जल योजना के तहत ओवरटैक व पाइपलाइन सप्लाई का निर्माण कराया जा रहा है। जिस पर जोरातराई के ग्रामीणों ने ठेकेदार पर नियमों को दरकिनार कर कार्य करने और गुणवत्ताहीन पाइप का इस्तेमाल करने व पाईप में अभी से जगह जगह लीकेज होने और पाईप को जलाकर मोड़ने की शिकायत कलेक्टर से करने की बाते कही गई हैं।

योजना के उद्देश्य पर मिट्टी पलीत कर रहे ठेकेदार●

जल जीवन मिशन योजना के तहत ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने की मानसिकता से जिले मे करोड़ो रूपये की योजना पर इन दिनों काम चल रहा है। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के द्वारा उक्त कार्य ठेके पर दिया गया है। ग्रामीणों का आरोप है कि ठेकेदारों के द्वारा मनमानी की जा रही है। नियमों को ताक पर रखकर विभाग के लेआउट को दरकिनार कर जैसे-तैसे काम पूरा कर योजना के उद्देश्य पर मिट्टी पलीत की जा रही है। यहां जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत गुणवत्ताहीन सामग्री के उपयोग की शिकायत है। एक फिट की गड्ढे खोदकर पाइप लाइन का विस्तार करने को लेकर ग्रामीणों में नाराजगी हैं।

3 फिट की जगह 1 फिट खोदकर डाली जा रही पाइपलाइन●

गुंडरदेही विकासखंड के जोरतराई ग्राम पंचायत का है। जोरातराई क्षेत्र में रहने वाले प्रत्येक घरों में पेयजल व्यवस्था बनाने के लिए पाइप लाइन डाली जा रही है। पाइप लाइन डालने से पहले जो खुदाई की जा रही है। उसकी गहराई कम है। नियमानुसार उसकी गहराई 3 फीट होना चाहिए। किंतु जोरातराई में ठेकेदार की मनमानी चल रही है। यहां एक फीट ही खोदा जा रहा है और पाइप लाइन डाली जा रही है। वही इस योजना के तहत पाइप लाइन से लेकर पानी की टंकी का निर्माण कर सभी धरो में नल कनेक्शन चालू करने तक का ठेका लिया गया है इस काम में हो रही गड़बड़ी को लेकर क्षेत्र में विरोध दिखाई दे रहा है।

बाहरी ठेकेदार, कम दर के कर रहे घटिया कार्य ●

जानकारी के अनुसार जल जीवन मिशन अन्तर्गत गुंडरदेही के ग्राम पंचायत जोरातराई में चल रहे कार्यों में अधिकांश कार्य बाहरी जिले के ठेकेदार द्वारा पेटी में ठेके देकर कार्य किए जा रहे है। जिसके चलते अधिकांश कार्यों में निर्धारित मापदंडों के विरूद्ध घटिया कार्यों को अंजाम दिया जा रहा है। वहीं कमीशनखोरी के चलते विभाग के अधिकारियों की आंखे बन्द है। जिला प्रशासन को जल जीवन मिशन के इन कार्यों की जांच कराकर घटिया कार्य और मनमाने भुगतान करने वाले अधिकारियों के विरूद्ध कार्यवाही करने की आवश्यकता है जिससे भविष्य में गुंडरदेही में चल रहे कार्यों को ठीक ढंग से किया जावे।

◆नही पहुचते आधिकारी और ठेकेदार◆

ओवरटैक निर्माण व पाइप लाइन सप्लाई के निरीक्षण के लिए आज तक अधिकारियों द्वारा कभी भी पहुंच कर व्यवस्था का जांच नहीं किया है, स्थानीय लोगों ने बताया है कि ओवरटैक निर्माण और पाइप लाइन का काम जब से शुरू हुआ है तब से मिस्त्री लेबर और मजदूर ही कर रहे हैं कभी भी मौका स्थल पर ना तो ठेकेदार पहुंचते हैं नही पीएचई विभाग के आला अधिकारी।ठेकेदार कोरबा निवासी आशीष जैन ने जोरातराई में जल जीवन मिशन के तहत पानी टँकी और पाइप लाइन विस्तार का काम लिया है जो बिहार के योगेश ठाकुर को पेटी पर दिया गया हैं।

शिकायत पर ध्यान नही देते ठेकेदार◆

केंद्र सरकार का हर गांव में जल जीवन मिशन के अंतर्गत पानी टँकी और पाइपलाइन विस्तार का कार्य किया जा रहा है।आशीष जैन ठेकेदार ने योगेश ठाकुर को पेटी पर ठेका दिया है।पाईप लाइन विस्तार किया गया हैं उसमें लीकेज हो रहा है।जिसकी शिकायत ठेकेदार से किया गया लेकिन ठेकेदार द्वारा कोई ध्यान नही दिया जा रहा है।इसकी शिकायत कलेक्टर से करेगे। ग्रामीण पुरुषोत्तम ठाकुर टँकी निर्माण साफ सुथरा और अच्छा हो हमारे गांव में पानी टँकी और पाइपलाइन का विस्तार किया जा रहा हैं। हर धंर को पर्याप्त पानी मिलना चाहिए। इससे कोई लोग नाखुश न रहे।पाइप लाइन में लीकेज नही होनी चाहिए।टँकी निर्माण साफ सुथरा और अच्छा हो।यहाँ पर गुणवत्ता पर ध्यान नही दिया जा रहा हैं।जिसकी शिकायत गांव वालों के साथ कलेक्टर से करेगे।

ठीक चल रहा पाइपलाइन विस्तार●

जोरातराई में जल जीवन मिशन के अंतर्गत पाईप लाइन बिछाने का कार्य चल रहा हैं।इसके अंतर्गत कम टर्निग रहती हैं उसे मशीन से गर्म कर बेंड किया जाता है।लेकिन यहाँ जलाकर किया जा रहा है इसको दिखवाता हु।यहाँ पर पाइपलाइन का कार्य ठीक चल रहा हैं।साढ़े तीन हजार मीटर पाईं लाइन का विस्तार किया जाना है। आर के धनंजय कार्यपालन

अभियंता लोक स्वास्थ्य विभाग बालोद

 

रिपोर्ट :- अरुण उपाध्याय बालोद