कृष्ण प्रेम की करतूत का सफर कारागाह तक छेडछाड करने और अपहरण की कोशिश पुलिस की गिरफ्त में

कृष्ण प्रेम की करतूत का सफर कारागाह तक छेडछाड करने और अपहरण की कोशिश पुलिस की गिरफ्त में
कृष्ण प्रेम की करतूत का सफर कारागाह तक छेडछाड करने और अपहरण की कोशिश पुलिस की गिरफ्त में

कृष्ण प्रेम की करतूत का सफर कारागाह तक छेडछाड करने और अपहरण की कोशिश पुलिस की गिरफ्त में

बालोद-जिले के अर्जुन्दा थाना क्षेत्र की युवती से छेडछाड करने और अपहरण की कोशिश करने वाले दो आरोपियों को अर्जुन्दा पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा हैं।पुलिस ने घटना में प्रयुक्त कार को आरोपियों के कब्जे से जब्त किया है।

थाना प्रभारी कुमार गौरव ने बताया कि अर्जुन्दा थाना क्षेत्र की युवती रविवार को थाने पहुचकर आरोपी द्वारा छेड़छाड़ कर अश्लील हरकतें करते हुए अपहरण करने की रिपोर्ट दर्ज कराई हैं। प्रार्थीया की रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ धारा 366,354,294,506,34 भादवि का विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान आरोपी पता तलाश हेतु टीम गठित कर आरोपी प्रेमचंद बारले का पता तलास किया गया और सोमवार को आरोपियो को अर्जुन्दा पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया जिसे घटना के संबंध में पुछताछ में आरोपी बताया कि रविवार को दोपहर डेढ बजे ग्राम खुरसुनी के कृष्ण कुमार साहू के साथ उसके तवेरा वाहन क्रमांक सीजी-19 सी 2100 में अर्जुन्दा आकर फैंसी स्टोर्स के पास जाकर दोनो एक राय होकर युवती को बेज्जत करने की नियत से हाथ पकड़ तवेरा गाड़ी में जबरदस्ती बैठाकर भगाकर शादी करने के उद्देश्य से ले जा रहा था जिसमें कृष्ण कुमार साहू सहयोग कर रहा था, ग्राम डुडिया के पास युवती को धमकाने व जान से मारने की धमकी दिया ताकि डर कर युवती मेरे साथ चलने को तैयार रहे किन्तु डुडिया के पास मेरे गाड़ी से उतरकर युवती को धमकाते समय युवती मेरे व कृष्ण कुमार के कब्जे से भाग गई। अपराध में प्रयुक्त एक तवेरा वाहन क्रमांक- सीजी-19 सी 2100 को आरोपी कृष्ण कुमार साहू के पेश करने पर जप्त किया गया। आरोपी प्रेमचंद बारले पिता स्व.तामलाल बारले, उम्र-23 वर्ष, कृष्ण कुमार साहू पिता लखन लाल साहू, उम्र-38 वर्ष, ग्राम खुरसुनी, थाना अर्जुन्दा को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।

पुलिस कप्तान गोवर्धन राम ठाकुर के निर्देशन ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमति प्रज्ञा मेश्राम व उप पुलिस अधीक्षक सोनसाय मौर्य अनुविभाग गुण्डरदेही के मार्गदर्शन में आरोपियों को गिरफ्तार करने में थाना निरीक्षक अर्जुंदा कुमार गौरव साहू, उप निरी.वीरेंद्र सिंह नुरेसिया, प्र.आर. विकास सिंह, आरक्षक धर्मेंद्र चंद्रवंशी, बनवाली साहू, नेमसिंह निषाद का विशेष योगदान रहा।