जैतखाम से मिलेगी सद्भावना की प्रेरणा : पुष्पेंद्र चंद्राकर ग्राम बोरगहन में जैतखाम का जिला पंचायत सदस्य ने किया भूमिपूजन

जैतखाम से मिलेगी सद्भावना की प्रेरणा : पुष्पेंद्र चंद्राकर  ग्राम बोरगहन में जैतखाम का जिला पंचायत सदस्य ने किया भूमिपूजन
जैतखाम से मिलेगी सद्भावना की प्रेरणा : पुष्पेंद्र चंद्राकर  ग्राम बोरगहन में जैतखाम का जिला पंचायत सदस्य ने किया भूमिपूजन

जैतखाम से मिलेगी सद्भावना की प्रेरणा : पुष्पेंद्र चंद्राकर ग्राम बोरगहन में जैतखाम का जिला पंचायत सदस्य ने किया भूमिपूजन

 

गुंडरदेही  // ग्राम पंचायत बोरगहन फुंडा में सड़क चौड़ीकरण की जद में आने पर जैतखाम को विस्थापित किया जा रहा है। जिला पंचायत के पंद्रहवे वित्त विभाग के मद से क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य पुष्पेंद्र चंद्राकर ने स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों और सतनामी समाज के पदाधिकारियों के साथ नए जैतखाम निर्माण के लिए भूमिपूजन किया।

इस दौरान उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य पुष्पेंद्र चंद्राकर ने कहा कि बाबा गुरु घासीदास का संदेश था मनखे मनखे एक समान का आज उस संदेश को हम सबको आत्मसात करने की जरूरत है। आज एक समाज को दूसरे समाज के लड़ाने के लिए कुछ विघ्नसंतोषी लोग सामाजिक एकता को तोड़ने का कुत्सित प्रयास कर रहे हैं हमें ऐसे विभाजनकारी लोगों से सतर्क रहना है। गिरौदपुरी स्थित जैतखाम भी हमें अपनी गगनचुंबी ऊंचाई से समरसता और समानता का संदेश देता है, यह नया जैतखाम भी हम संपूर्ण मानव समाज को सद्भावना की प्रेरणा देगी। कोई भी महापुरुष किसी समाज विशेष की सीमा में नहीं बंधे होते बल्कि उनका संदेश संपूर्ण मानव समाज के लिए होता है। आज बाबा गुरु घासीदास जी के आशीर्वाद और सतनामी समाज के सहयोग से मुझे राजनीति में आगे बढ़ने का अवसर मिला है उसके लिए मैं सतनामी समाज का भी हॄदय से आभार प्रकट करता हूँ।

इस दौरान ग्राम पंचायत बोरगहन फुंडा के सरपँच संत चंद्राकर, ग्राम के सतनामी समाज के पदाधिकारी मोहन महीपाल, राजेश भारती,संत राम गायकवाड़, टीकाराम देशलहरे, ग्रामवासी सुरेंद्र यादव, आनंद, अमीत ,ऋषि ,एमन ,तरूण, मनीष ,छगन भारती आदि सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।

 

समाचार विज्ञापन व सुझाव के लिये

cgnewsplus24@gmail. com CON. 7089094826

9302694826

9425572406