गांजा तस्करी VRNA CAR किया गया इस्तेमाल हुई क्या कार्यवाही जानने की लिए पढ़िये पूरी खबर

गांजा तस्करी VRNA CAR किया गया इस्तेमाल हुई क्या कार्यवाही जानने की लिए पढ़िये पूरी खबर
गांजा तस्करी VRNA CAR किया गया इस्तेमाल हुई क्या कार्यवाही जानने की लिए पढ़िये पूरी खबर

गांजा तस्करी VRNA CAR किया गया इस्तेमाल हुई क्या कार्यवाही जानने की लिए पढ़िये पूरी खबर

 

अवैध मादक पदार्थ गांजा तस्करी करते 03 आरोपी गिरफ्तार ।

वरना कार में तीन सफेद रंग के प्लास्टिक बोरी के अंदर भरा अवैध मादक पदार्थ गांजा कुल 103किलोग्राम कीमती 206000 रूपये ।

महासमुन्द// सांकरा पुलिस द्वारा झगरैंनडीह टोल नाका के पास रूटीन चेकिंग की जा रही थी चेकिंग दरमियान बसना तरफ से एक सफेद रंग का कार क्रमांक CG07 M7077 आते दिखा जिसे ईसारा कर रोका गया। कार अंदर तीन ब्यक्ति बैठे मिले पूछताछ करने पर हड़बड़ा कर ,कार से भागने लगे जिसे पुलिस द्वारा कड़ी मशकत के बाद पकड़े , बाद कार की तलाशी लेने पर कार के पीछे डिक्की में तीन सफेद रंग की प्लाटिक बोरी के अंदर 103 पैकेट में 01 क्विंटल 03 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा मिला,आरोपी (1)टंकधर नाग उर्फ अमित पिता जगबंधु नाग जाति गांडा उम्र 44 वर्ष पता झारफठामुड़ा (जुंबा) थाना बेलपडा थाना बलांगीर ओड़िसा

(2) उमाकांत सगड़िया पिता सबुल सगड़िया जाति राउत उम्र 24 वर्ष पता ग्राम नीलाधर(कासडा) थाना पाईकमाल जिला बरगढ़ ओड़िसा

 (3)रमेश बरिहा पिता सूबे बरिहा उम्र 28 वर्ष जाति बिंझवार पता ग्राम केदोबहाल(दमईपाली) थाना लरभा ओड़िसा का निवासी बताये। आरोपियों को पूछताछ करने पर गांजा को उडिसा राज्य से छत्तीसगढ में खपाने हेतु तस्करी करना बताये,बाद

आरोपीयों के विरूद्ध धारा 20(B) NDPS ACT के तहत थाना सांकरा में विधिवत कार्यवाही कर आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर लिया गया ।

गिरफ्तार आरोपी :- टंकधर नाग उर्फ अमित पिता जगबंधु नाग जाति गांडा उम्र 44 वर्ष पता झारफठामुड़ा (जुंबा) थाना बेलपडा थाना बलांगीर ओड़िसा (2) उमाकांत सगड़िया पिता सबुल सगड़िया जाति राउत उम्र 24 वर्ष पता ग्राम नीलाधर(कासडा) थाना पाईकमाल जिला बरगढ़ ओड़िस *(3)रमेश बरिहा पिता सूबे बरिहा उम्र 28 वर्ष जाति बिंझवार पता ग्राम केदोबहाल(दमईपाली) थाना लरभा ओड़िसा।

 

जप्त गांजा/संपत्ती का विवरण

01- अवैध मादक पदार्थ गांजा कुल 103 किलो ग्राम कीमती 20,60,000 रूपये, 02- तीन टच स्क्रीन मोबाईल कीमती 15,000 रूपये । 03- परिवहन में प्रयुक्त वाहन हुंडई वेरना कार क्रमांक CG 07 M 7077कीमती 1,50000 रूपये 04- नगदी रकम 1000 रुपये कुल जुमला 22,26,000 रूपये