कोरोना संकट ने परिवार के सदस्यों को करीब लाने का काम किया: PM Modi

कोरोना संकट ने परिवार के सदस्यों को करीब लाने का काम किया: PM Modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'मन की बात' कार्यक्रम में कहा कि कोरोना के इस कालखंड में पूरी दुनिया अनेक परिवर्तनों के दौर से गुजर रही है। आज, जब दो गज की दूरी एक अनिवार्य जरूरत बन गी है, तो इसी संकट काल ने, परिवार के सदस्यों को आपस में जोड़ने और करीब लाने का काम भी किया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस कार्यक्रम में क्या बोलेंगे, इसे लेकर कयास लगाए जा रहे हैं। ऐसा माना जा रहा है कि पीएम मोदी इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से खेती बिलों पर बात कर सकते हैं, क्योंकि इसके खिलाफ किसान देश भर में प्रदर्शन कर रहे हैं। इसके अलावा पीएम भारत-चीन सीमा विवाद, कोरोना वायरस महामारी और आगामी त्योहारी सत्र के बारे में भी बात कर सकते हैं।

पीएम मोदी ने इस कार्यक्रम के पिछले एपिसोड में कहा था कि भारत में पूरी दुनिया के लिए एक खिलौना हब बनने की क्षमता है। उन्होंने स्टार्टअप्स से खिलौनों के लिए टीम बनाने का आव्हान किया था। उन्होंने कहा था कि लोकल के लिए सभी को वोकल होना होगा।