छत्तीसगढ़ के गर्मी का रिकॉर्ड ब्रेक, मुंगेली में तापमान 47 के पार पढ़िये पूरी खबर....
छत्तीसगढ़ के गर्मी का रिकॉर्ड ब्रेक, मुंगेली में तापमान 47 के पार
छत्तीसगढ़ के कुछ जगहों पर गरज चमक के साथ हल्की वर्षा के आसार हैं. प्रदेश में अधिकतम तापमान में वृद्धि देखने को मिल रही है. शनिवार को रायपुर में अधिकतम तापमान 45 डिग्री दर्ज किया गया. जबकि मुंगेली में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 47.6 डिग्री दर्ज किया गया. प्रदेश की राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के दूसरे शहरों में 1 जून से मौसम ने अपने तेवर बदल दिया है. लगातार अधिकतम तापमान में वृद्धि देखने को मिल रही है. शुक्रवार से प्रदेश के एक-दो स्थानों पर ग्रीष्म लहर जैसी स्थिति भी बन रही है. अधिकतम तापमान में वृद्धि होने के कारण सूर्य की तपिश बढ़ने के कारण तेज गर्मी और लू जैसी स्थितियां निर्मित हो रही है. शनिवार को रायपुर में अधिकतम तापमान 45 डिग्री दर्ज किया गया. जबकि मुंगेली में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 47.6 डिग्री दर्ज किया गया. रविवार को प्रदेश के पूर्वी भाग में एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ हल्की वर्षा होने के आसार हैं.
मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा पूर्वी उत्तर प्रदेश के ऊपर 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है. एक द्रोणिका पूर्वी उत्तर प्रदेश से नागालैंड तक सोने का समय 9 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है. इसके साथ ही एक उत्तर दक्षिण द्रोणिका बिहार से उत्तर तटीय आंध्र प्रदेश तक 1.5 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है. जिसके प्रभाव से रविवार को अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है. प्रदेश के एक-दो स्थानों पर ग्रीष्म लहर चलने अथवा ग्रीष्म लहर जैसी स्थिति रहने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है. इस दौरान प्रदेश का मौसम मुख्यतः शुष्क रहने के साथ ही प्रदेश के पूर्वी भाग में गरज चमक के साथ एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा हो सकती है.
शनिवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 45 डिग्री न्यूनतम तापमान 29.9 डिग्री, माना एयरपोर्ट पर अधिकतम तापमान 45.6 डिग्री न्यूनतम तापमान 30.5 डिग्री, बिलासपुर का अधिकतम तापमान 45.4 डिग्री न्यूनतम तापमान 29 डिग्री, पेंड्रा रोड का अधिकतम तापमान 41.6 डिग्री न्यूनतम तापमान 27.5 डिग्री, अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 42.1 डिग्री न्यूनतम तापमान 28.1 डिग्री, जगदलपुर का अधिकतम तापमान 34.1 डिग्री न्यूनतम तापमान 28.5, दुर्ग का अधिकतम तापमान 44.6 डिग्री न्यूनतम तापमान 26 डिग्री, राजनांदगांव का अधिकतम तापमान 44 डिग्री न्यूनतम तापमान 30.5 डिग्री दर्ज किया गया.
रायपुर में साल 2012 में 8 जून को मानसून प्रवेश किया था. साल 2013 में रायपुर में 9 जून को मानसून ने दस्तक दी थी. साल 2014 में रायपुर में 19 जून को मानसून पहुंचा था. साल 2015 में रायपुर में 14 जून को मानसून पहुंचा था. साल 2016 में रायपुर में 17 जून को मानसून ने दस्तक दी थी. साल 2017 में 21 जून को मानसून रायपुर पहुंचा था. साल 2018 में रायपुर में मानसून ने 26 जून को दस्तक दी थी. साल 2019 में 22 जून को मानसून रायपुर पहुंचा था. साल 2020 में रायपुर में मानसूनी बारिश में 12 जून को दस्तक देने और साल 2021 में रायपुर में 10 जून को मानसून प्रवेश कर गया था.