सेवा सप्ताह के दौरान स्वच्छताग्राही महिलाओं का मुंह मीठा कर किया सम्मान

सेवा सप्ताह के दौरान स्वच्छताग्राही महिलाओं का मुंह मीठा कर किया सम्मान
सेवा सप्ताह के दौरान स्वच्छताग्राही महिलाओं का मुंह मीठा कर किया सम्मान

सेवा सप्ताह के दौरान स्वच्छताग्राही महिलाओं का मुंह मीठा कर किया सम्मान

 

 बालोद :- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के आठ वर्ष पूरे होने पर भारतीय जनता पार्टी एवं पार्टी के नेताओं द्वारा लगातार विभिन्न आयोजन किए जा रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की परिकल्पना के अनुरूप विभिन्न गांवों में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। साथ स्वच्छताग्राही महिलाओं व उसकी टोलियों को मिठाई खिलाकर सम्मानित किया जा रहा है।

भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य पुष्पेंद्र चंद्राकर के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान को गति देने वाली महिलाओं का समूह को मुंह मीठा कर सम्मानित किया गया। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य पुष्पेंद्र चंद्राकर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वच्छता को जनआंदोलन का विषय बना दिया है। आने वाले समय में स्वच्छता कार्यक्रम को निरंतर गति देने का प्रयास स्वच्छता दूतों के माध्यम से किया जाएगा। जिस प्रकार प्रयागराज कुंभ मेले के आयोजन उपरांत मोदी जी ने सफाईकर्मियों का पैर धोकर सम्मान किया था उन्ही से प्रेरणा लेकर स्वच्छता दीदियों का मुंह मीठा कर सम्मानित करने का अवसर प्राप्त हो रहा है। इस अवसर पर संत चंद्राकर एवं स्वच्छता अभियान में लगी महिलाएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

समाचार विज्ञापन एवं सुझाव के लिए

cgnewsplus24@gmail:com

संपर्क

7098094826

9302694826