छत्तीसगढिया ओलंपिक में संखली, कबड्डी, रस्साकस्सी, फुगडी, लंबीकुद, कुश्ती, आदि विभिन्न प्रतियोगिताओ में बालोद जिले को प्रथम स्थान

छत्तीसगढिया ओलंपिक में संखली, कबड्डी, रस्साकस्सी, फुगडी, लंबीकुद, कुश्ती, आदि विभिन्न प्रतियोगिताओ में बालोद जिले को प्रथम स्थान
छत्तीसगढिया ओलंपिक में संखली, कबड्डी, रस्साकस्सी, फुगडी, लंबीकुद, कुश्ती, आदि विभिन्न प्रतियोगिताओ में बालोद जिले को प्रथम स्थान

 

छत्तीसगढिया ओलंपिक में संखली, कबड्डी, रस्साकस्सी, फुगडी, लंबीकुद, कुश्ती, आदि विभिन्न प्रतियोगिताओ में बालोद जिले को प्रथम स्थान

   बालोद :- 16 सितंबर संभाग मुख्यालय दुर्ग के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पुरई में आयोजित संभाग स्तरी छत्तीगढिया ओलंपिक में पुरूष वर्ग के अंतर्गत 40 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के संखली, कबड्डी, बांटी, रस्साकस्सी, फुगडी, लंबीकुद, कुश्ती, आदि विभिन्न प्रतियोगिताओ में बालोद जिले को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है ।

   महिला वर्ग के अंतर्गत 40 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के संखली, खो - खो, रस्सा कस्सी, गेडी दौड, भंवरा, लंबीकुद एवं रस्सी कुद प्रतियोगिता में बालोद जिले को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है।

   इसी तरह पुरूष वर्ग के अंतर्गत 40 वर्ष के अधिक आयु वर्ग के गिल्ली डंडा, गेडी दौड, एवं खो - खो में द्वितीय स्थान तथा लगडी दौड 100 मीटर दौड, एवं रस्सी कुद प्रतियोगिता में बालोद जिले को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ है।

  इसके आलावा महिला वर्ग के अंतर्गत 40 वर्ष के अधिक आयु वर्ग के गिल्ली डंडा में द्वितीय एवं लगडी दौड, कबड्डी, फुगडी, प्रतियोगिता में बालोद जिले को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ है।

   कलेक्टर  कुलदीप शर्मा ने संभाग स्तरी छत्तीसगढिया ओलंपिक में बालोद जिले की उत्कृष्ट प्रदर्शन पर सराहना व्यक्त करते हुए विजेता प्रतिभागियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामना दी है।

रिपोर्ट खास :- अरुण उपाध्याय बालोद मो नम्बर :- 94255 72406