जिला अस्पताल के डॉक्टरों की मनमानी को लेकर हिंदसेना व बजरंग दल ने खोला मोर्चा, लगाया आरोप -अस्पताल के बजाय निजी क्लिनिक में करते हैं डॉक्टर इलाज

जिला अस्पताल के डॉक्टरों की मनमानी को लेकर हिंदसेना व बजरंग दल ने खोला मोर्चा, लगाया आरोप -अस्पताल के बजाय निजी क्लिनिक में करते हैं डॉक्टर इलाज
जिला अस्पताल के डॉक्टरों की मनमानी को लेकर हिंदसेना व बजरंग दल ने खोला मोर्चा, लगाया आरोप -अस्पताल के बजाय निजी क्लिनिक में करते हैं डॉक्टर इलाज

जिला अस्पताल के डॉक्टरों की मनमानी को लेकर हिंदसेना व बजरंग दल ने खोला मोर्चा, लगाया आरोप -अस्पताल के बजाय निजी क्लिनिक में करते हैं डॉक्टर इलाज

 

 नर्स और स्टाफ का रवैया भी ठीक नहीं, ब्लड बैंक में भी दोपहर बाद भटकते हैं लोग

 बालोद समाज सेवी संगठन हिंद सेना और बजरंग दल के द्वारा जिला अस्पताल में पदस्थ कुछ डॉक्टरों के खिलाफ मोर्चा खोला गया है। जो अवैधानिक तरीके से निजी प्रैक्टिस कर रहे हैं। और मरीजों का जो अस्पताल में आते हैं उन्हें वहां समुचित इलाज करने के बजाय उन्हें अपने क्लीनिक पर बुलाते हैं और इलाज व फीस के तौर मोटी रकम मांगते हैं।

बालोद जिला के अंतर्गत कार्यरत शासकीय चिकित्सक के द्वारा बिना लायसेंस के निजी क्लीनिक में प्रेक्टिस चल रही। पूरे मामले की शिकायत मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य एवं प्रभारीमंत्री को भी डाक के माध्यम से लेटर भेज की गई है।हिन्द सेना एवं बजरंग दल ने शासन से गुहार लगाई कि हमारे बालोद जिला वासियों पर भी ध्यान दिया जाए। शिकायती ज्ञापन में आरोप है कि बालोद जिले में कार्यरत् जिला अस्पताल के कुछ डाक्टरो द्वारा बिना लायसेंस के क्लिनिक खोलकर प्रेक्टिस किया जा रहा है। जिससे डाक्टर सरकारी अस्पताल में अपनी सेवा न देकर निजी क्लिनिक में अपने सेवा देते है। जिससे गरीबों पर और बोझ बढ़ रहा है। इसी तरह बालोद ब्लड बैंक में ब्लड उपलब्ध होने के बावजूद मरीजों को ब्लड लेने के लिए भटकना पड़ रहा है। उन डाक्टरों के द्वारा सरकारी अस्पताल में नाम मात्र चेकअप किया जा रहा है। जिससे मरीज भटक रहे है। जो दवाई देते हैं अपने मेडिकल से ही खरीदवाते है। सरकार की योजना का लाभ आम जनता तक नही पहुच पा रही है। जिससे जनता परेशान हैं। कई लोगों का पैसे के अभाव में मृत्यु भी हो चुकी है। साथ ही बालोद के सिवनी स्थित एक प्रायवेट क्लिनिक में कई डिलवरी महिलाए जाती है। जहां नार्मल डिलवरी न कर आपरेशन से डिलवरी किया जाता है। समाज सेवी संगठन हिन्द सेना बालोद जिला बजरंग दल ने मांग किया है कि ज्ञापन को संज्ञान में लेते हुए उचित कार्यवाही की जाए। 

डॉक्टर मरीज से कहते हैं यहां चेकअप करवा लो इलाज के लिए मेरे क्लिनिक आना हिन्द सेना प्रदेश मुख्य सयोजक तरुण नाथ योगी ,ने कहा कि सरकारी हॉस्पिटल में डॉक्टरों का व्यवहार भी ठीक नही। कुछ तो सीधा मरीजो को बोलते हैं आप लोग यहां चेक करा लो बाकी इलाज मेरे क्लिनिक में होगा। जिले वासियों को सरकारी लाभ भी नहीं मिल पा रहा है। जिला अस्पताल में जो जेनरिक मेडिकल खुला है, वहाँ जेनरिक दवाई ही नही मिलती। हॉस्पिटल की साफ सफाई भी नही होती,समाजसेवी संगठन हिन्द सेना निवेदन करता है,कि ऐसे डॉक्टरों पर तत्काल कार्रवाई हो। 

दोपहर 2:00 बजे के बाद ब्लड बैंक हो जाता है बंद, लोग भटकते हैं 

बजरंग दल जिला संयोजक सतीश विश्वकर्मा ने बताया कि यहां दोपहर 2 बजे के बाद ब्लड बैंक बंद कर दिया जाता है और मरीजों को बाहर से ब्लड की व्यवस्था करने को कहा जाता है जबकि ब्लड बैंक 24 घंटा चालू रहना चाहिए,जो डॉ बिना लाइसेंस क्लीनिक चला रहा है ,उनके ऊपर नियम से कार्यवाही होनी चाहिए। 

आज भी जिला अस्पताल रेफर सेंटर बनकर रह गया है 

बजरंग दल जिला सहसंयोजक उमेश कुमार सेन ने बताया बालोद जिला हॉस्पिटल रिफर सेंटर साबित हो रहा। बालोद जिला हॉस्पिटल बने तो काफी समय हो गया है पर यहां गंभीर मरीजों को दुर्ग रायपुर रिफर कर दिया जाता है। ऐसे में गरीब परिवारों का हाल क्या होता होगा। बालोद जिला में पर्याप्त सुविधा होने के बावजूद मरीजों को बाहर रिफर करना पड़ता है क्योंकि यहां चिकित्सक उपस्थित नहीं रहते है क्योंकि चिकित्सक बाहर से रोज आना जाना करते हैं। अगर चिकित्सक यहां उपस्थित रहेंगे तो शायद ही किसी मरीज को बाहर ही रेफर करना पड़ेगा। 

वार्ड बॉय और नर्स भी करते हैं मनमानी

 विश्व हिंदू परिषद जिला सह मंत्री महेंद्र सोनवानी मोनूने बताया कि जिला हॉस्पिटल में वार्ड बॉय और नर्स भी अपनी मनमानी करते हैं और उनका व्यवहार मरीजों के परिजनों के प्रति अच्छा नहीं रखते हैं। 

जिले के तीनों सीट पर कांग्रेसी विधायक, सत्ता भी उनकी , पर स्थिति नहीं सुधरी

 हिन्द सेना युवा ब्रिगेड जिला संगठन मंत्री वशिष्ठ कुमार साहू ने कहा कि बालोद जिले में तीनों विधानसभा में कांग्रेस के विधायक है,जिसमें महिला बाल विकास मंत्री एव संसदीय सचिव है,उसके बाद भी जिला का ये हाल है। अब तो ज़रा ध्यान दीजिए, मुख्यमंत्री ( काका )गरीबो के मसीहा, आप से निवेदन है कि हमारे द्वारा दिए आवेदन का जल्द से जल्द ध्यान दें।मरीज इधर उधर भटक रहे,सरकारी डॉक्टर अपने निजी किलनिक में मस्त हैं

समाचार विज्ञापन एवं सुझाव के लिए

cgnewsplus24@gamilcom

Conte

7089094826

9302694826