मुँह मिठा कराकर बच्चों को जनप्रतिनिधियों द्वारा गणवेश, पुस्तक देकर नयी कक्षाओं में प्रवेश कराए गए
मुँह मिठा कराकर बच्चों को जनप्रतिनिधियों द्वारा गणवेश, पुस्तक देकर नयी कक्षाओं में प्रवेश कराए गए
बलौदाबाजार//जिला मुख्यालय के तहसील लवन अंतर्गत ग्राम पंचायत तिल्दा में मंगलवार 28 जून को प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय में शाला प्रवेशोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाए गए।
इस मौके पर ग्राम जनप्रतिनिधियों ,शिक्षकों, बच्चों की उपस्थिति में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ मुख्य अतिथि ग्राम सरपंच सुरेश्वर पैकरा, अध्यक्षता श्रीमती युगेश्वरी घृतलहरे, विशिष्ट अतिथियों में पत्रकार गोलू कैवर्त,सेवानिवृत्त शिक्षक फिरित राम बंजारे ,पंच पूर्णिमा कैवर्त के अलावा शिक्षको में पूर्व माध्यमिक प्रधान पाठक एच पी पटेल, प्राथमिक प्रधान पाठक के आर पैकरा, देवेन्द्र पटेल, जीवराखन वर्मा, नीरेंद्र कैवर्त, कमलेश कैवर्त, लक्ष्मीनारायण ध्रुव, प्रहलाद यादव, राजकुमार पटेल, अजय साहू ,एल आर नायक, पंकज पुरैना, घृतलहरे सर सहित सभी लोग मौजूद रहे।बच्चों को तिलक लगाकर, मुँह मिठा कराकर नए गणवेश एवं नयी पुस्तक देकर कक्षा6वी एवं पहली में बच्चों को भर्ती कराए गए ।नए गणवेश ,नई किताब पाकर बच्चों में उत्सुकता साफ झलक रही थी ।कक्षा1ली में प्रवेश लेने वाले बच्चों में ज्यादा उत्साह नजर आया क्योंकि उनके लिए विद्यालय आना एक अलग उत्साह है।
रिपोर्ट-गोलू कैवर्त ब्यूरो चीफ
जिला-बलौदाबाजार
समाचार,विज्ञापन व सुझाव के लिए
संपर्क
मो:
7089094826
9302694826
क्रमशः अगला खबर के लिए डाउनलोड करें गुगल एप
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.cg.newsplus