शासकीय कुंआ में जाली निमार्ण में विलंब को लेकर ग्रामीणों ने जताई नाराजगी दिया गया ज्ञापन मुख्य कार्यपालन अधिकारी

शासकीय कुंआ में जाली निमार्ण में विलंब को लेकर ग्रामीणों ने जताई नाराजगी दिया गया ज्ञापन मुख्य कार्यपालन अधिकारी
शासकीय कुंआ में जाली निमार्ण में विलंब को लेकर ग्रामीणों ने जताई नाराजगी दिया गया ज्ञापन मुख्य कार्यपालन अधिकारी

शासकीय कुंआ में जाली निमार्ण में विलंब को लेकर ग्रामीणों ने जताई नाराजगी दिया गया ज्ञापन मुख्य कार्यपालन अधिकारी

गुंडरदेही:-गुंडरदेही जनपद में आने वाला ग्राम पंचायत कोटगांव में विगत 5 वर्षों से शासकीय कुंआ (शीतला कुंआ) में जाली निर्माण हेतु कार्ययोजना में शामिल किया जा रहा है, वर्तमान पंचवर्षी में भी विशेष ग्राम सभा एवं अन्य ग्राम सभा में समस्या को वार्डवासी द्वारा रखा गया था,पंचायत प्रस्ताव में भी 5 बार शामिल किया गया है लेकिन अभी तक जाली निर्माण नही हुआ है जो हम समस्त ग्रामवासी के लिए बहुत ही खेद का विषय है, चुंकि ग्राम पंचायत कोटगाँव में एक मात्र शासकीय कुंआ बचा हुआ है, जो अत्यधिक रूप से जर्जर हो चुका है जिसमे विभिन्न तरह की घटना घटित होने का भय है, अगर समय रहते शासकीय कुंआ में जाली निर्माण एवं जीर्णोद्धार नही किया गया तो शासकीय कुंआ का अस्तित्व खत्म हो जायेगा। भविष्य मेंअगर शासकीय कुएं में किसी भी तरह भयावह घटना घटित होती है तो समस्त ग्रामवासी के द्वारा आंदोलन किया जायेगा जिसकी जवाबदारी आपकी होगी। अतः महोदय जी से सविनय निवेदय है कि बिना विलंब के शासकीय कुंआ (शीतला कुंआ) में जाली निर्माण कराने कि कृपा करेंगे। टीप:- ग्राम पंचायत कोटगाँव में पिछले बार दिये गये समस्त आवेदनों कि पावती कि - 1. कलेक्टर महोदय जी, बालोद (छ.ग.) को सादर सुचनार्थ समप्रेषित। 2. मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बालोद (छ.ग.) को सादर सुचनार्थ समप्रेषित। ग्रामवासी कोटगांव द्वारा शासन को ज्ञापन सौंपा गया।

रिपोर्ट-अरुण उपाध्याय बालोद

मो-9425572406