आंदोलन जरूरी है..नए कानून से किसान कंगाल और उद्योगपति मालामाल होंगे - विप्लव साहू

आंदोलन जरूरी है..नए कानून से किसान कंगाल और उद्योगपति मालामाल होंगे - विप्लव साहू
आंदोलन जरूरी है..नए कानून से किसान कंगाल और उद्योगपति मालामाल होंगे - विप्लव साहू

आंदोलन जरूरी है..नए कानून से किसान कंगाल और उद्योगपति मालामाल होंगे - विप्लव साहू

राजनांदगांव:-केंद्र सरकार द्वारा संसद में पारित कृषि कानून के विरोध में दिल्ली, एनआरसी और अन्य राज्यों में चल रहे किसान आन्दोलन अब छत्तीसगढ़ राज्य में शुरू हो चुका है। राजनांदगांव जिला मुख्यालय में कलेक्टोरेट के सामने ठंड की परवाह किये बगैर, किसानों का धरना-प्रदर्शन और आंदोलन शुरू हो चुका है। जिसका नेतृत्व जिले के प्रमुख किसान नेता सुदेश टीकम कर रहे हैं। बुधवार को जिला पंचायत सदस्य और सहकारिता एवं उद्योग के सभापति विप्लव साहू ने भी आंदोलन में शामिल होकर समर्थन दिया।

किसानों के साथ छल, उद्योगपतियों को बल विप्लव साहू ने कहा कि तीनों प्रकार के कानून, किसानों से अपनी ही जमीन पर मनपसन्द फसल, चक्रण और एमएसपी का लाभ नही देकर, राजस्व व्यवस्था, कानूनी संरक्षण आदि में भारी कठिनाई को बढ़ाने तथा उद्योगपतियों द्वारा गांव के गांव में फसल बंध्याकरण का किसानों पर दबाव बढाने और कालाबाजारी के साथ महंगाई को बढ़ाने वाला है। तथा सामाजिक असमानता की खाई को चौड़ी करके वर्ग संघर्ष लाने वाला है। जिसे तुरंत प्रभाव से निष्प्रभावी बनाना जरूरी हो गया है। संसद में राजनैतिक दलों के उदासीन रवैये के कारण, देश मे अब किसान ही विपक्ष की भूमिका में आ चुका है,हमे अपनी दिशा खुद ही तय करना होगा।

आर के देवांगन मो-7089094826